Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के बाद सितारों में नाराजगी, पूजा… – भारत संपर्क
जूनियर एनटआर, पूजा भट्ट और सैफ अली खान
सैफ अली खान के घर में आधी रात को घुसे हमलावर ने एक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल एक्टर को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ के घर से सभी मेड शक के घेरे में हैं और क्राइम ब्रांच टीम एक्टर के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और टीम पूरी तरह से जांच करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस हमले के पीछे किसका हाथ है. इस मामले में फैन्स और सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं और वो इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसपर एक्ट्रेस पूजा भट्ट और जूनियर एनटीआर का रिएक्श सामने आया है.
पूजा भट्ट ने एक्स और इंस्टाग्राम दोनों पर इस मामले को लेकर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि सैफ अली खान पर हमला हो गया है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इस पोस्ट पोस्ट को शेयर कर पूजा ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “मुंबई पुलिस प्लीज मुंबई स्पेशली बांद्रा को फिर से सुरक्षित बनाएं.”
ये भी पढ़ें
पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पूजा ने इंस्टा पर एक और स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “कोई भी घटना होने के बाद लोकल पुलिस सबसे पहले हमारा बचाव करती है. ये उनकी ड्यूटी है कि वो ऐसा एनवायरनमेंट बनाएं कि क्रिमिनल इतनी आसानी से किसी वारदात को अंजाम न दें सकें. बीट ऑफिसर को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश करनी चाहिए.” इसके अलावा पूजा भट्ट ने एक्स पर भी पोस्ट किया, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. एक्ट्रेस ने लिखा, “कानून और व्यवस्था. हमारे पास कानून तो है.लेकिन व्यवस्था का क्या?”
Law & Order.
We have laws.. what about order?— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
जूनियर एनटीआर ने भी जताया दुख
एक दूसरी पोस्ट में भी पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि “क्या इस अराजकता को रोका जा सकता है. हमें बांद्रा में और ज्यादा पुलिस की जरूरत है. खासकर उपनगरों की क्वीन ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया. कृपया ध्यान दें.” इसके साथ उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पंवार को भी टैग किया है. वहीं जूनियर एनटीआर ने एक्स पर लिखा, “सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. मैं उनकी सेहत में जल्द सुधार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025