Saif Ali Khan: जख्मी अब्बू सैफ को देख क्या ड्राइविंग भूल गए थे इब्राहिम अली खान?… – भारत संपर्क

0
Saif Ali Khan: जख्मी अब्बू सैफ को देख क्या ड्राइविंग भूल गए थे इब्राहिम अली खान?… – भारत संपर्क
Saif Ali Khan: जख्मी अब्बू सैफ को देख क्या ड्राइविंग भूल गए थे इब्राहिम अली खान? क्यों किया ऑटो रिक्शा का इंतजार

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. सैफ पर हुए हमले की खबर ने उनके परिवार के साथ-साथ मुंबई में रहने वाले सितारों को भी हैरान कर दिया है. सैफ अली खान पर कई बार चाकू से वार किया गया, जिसके चलते उनके शरीर से खून भी बहने लगा था. एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब सैफ अली खान ठीक हैं और वो रिकवर कर रहे हैं. लेकिन ये भी पता चला है कि सैफ को लीलावती अस्पताल उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान लेकर पहुंचे थे. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि इब्राहिम अपने पिता को ऑटो रिक्शा से लेकर पहुंचे थे. अब सवाल ये है कि क्या इब्राहिम को ड्राइविंग नहीं आती?

खबरों की माने तो खून से लतपथ अपने अब्बू सैफ को इब्राहिम ऑटो रिक्शा से लेकर अस्पताल पहुंचे. माना जा रहा है कि जब सैफ के साथ ये हादसा हुआ तो इब्राहिम को फोन करके बुलाया गया. कहा ये भी जा रहा है कि उस वक्त करीना कपूर भी घर पर मौजूद नहीं थी. हालांकि अभी तक करीना के घर पर होने और न होने की गुत्थी भी सुलझी नहीं है. एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपनी दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं और घर पर सैफ के साथ तैमूर और जेह मौजूद थे.

ऑटो रिक्शा से लेकर अस्पताल पहुंचे इब्राहिम

अपने अब्बू पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही इब्राहिम तुरंत वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे. रिपोर्ट की माने तो उस वक्त कार तैयार नहीं थी या ड्राइवर मौजूद नहीं था. इसलिए इब्राहिम ने अपने अब्बू सैफ को ऑटो रिक्शा बुलाकर तुंरत उसमें बैठाया और उन्हें पास में मौजूद लीलावती अस्पताल ले गए. लोगों का ये भी कहना है कि अगर कार तैयार नहीं थी या ड्राइवर नहीं था तो खुद इब्राहिम कार चलाकर उन्हें अस्पताल ले जा सकते थे.

ये भी पढ़ें

इब्राहिम अली खान को आती है कार चलानी

ऐसा नहीं है कि सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम को ड्राइविंग नहीं आती है. उन्हें अक्सर पलक तिवारी के साथ देखा जाता है और वो कई दफा खुद ड्राइव भी कर रहे होते हैं. इससे एक बात तो साफ है कि इब्राहिम को कार चलानी अच्छे से आती है. हालांकि उस वक्त खुद न ड्राइव करने का फैसला इब्राहिम ने हालातों को देखकर लिया होगा. कुछ वजह रही होंगी जो उन्हें अपने अब्बू सैफ को ऑटो रिक्शा में ले जाना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल में धंस गया 49 साल पुराना पुल, दो जिलों से कटा कनेक्शन… लाखों लोग ह… – भारत संपर्क| बादाम ऑयल या कोकोनट ऑयल…बालों की ग्रोथ के लिए क्या है बेहतर?| दिल्ली रणजी टीम में 13 साल बाद विराट कोहली की वापसी, ऋषभ पंत को नहीं मिली क… – भारत संपर्क| *जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी, पुलिस ने फिर 07 नग गौ वंश को कराया…- भारत संपर्क| हनी सिंह के एक गाने से बदली इस सिंगर की किस्मत, अब महाकाल के शरण पहुंचे पैर… – भारत संपर्क