Saif Ali Khan stabbing case: सैफ पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी ने फर्जी बताई… – भारत संपर्क


सैफ अली खान मामला
इस साल की शुरुआती महीने में ही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई, जिससे हर कई शॉक्ड हो गया था. दरअसल, 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस गया, जिसने उन पर चाकू से हमला किया था. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भी एक्टर उस अनजान शख्स को पकड़ नहीं पाए थे. लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने जद्दोजहद के बाद शरीफुल इस्लाम शहजाद को इस मामले के आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर लिया.
अब सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. हालांकि, इन सभी के बीच आरोपी के वकील विपुल दुशिंग ने पुलिस की पूरी कहानी फर्जी होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सैफ अली खान मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बहुत था, इसलिए पुलिस ने जल्दबाजी में शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस की कहानी को बताया गलत
शरीफुल इस्लाम के वकील ने कहा कि पुलिस की पूरी कहानी फर्जी है हम इस बात को लेकर कोर्ट में बहस करेंगे उन्होंने कहा कि आरोपी की जमानत के लिए हमने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसके साथ ही वकील मे ये भी कहा है कि अगर आरोपी को जमानत मिलती है तो वो किसी भी सबूत के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. शरीफुल की जमानत याचिका में बताया गया है कि इस मामले में सभी जरूर सबूतों को ले लिया गया है और जांच भी पूरी हो चुकी है, बस अब चार्जशीट दाखिल होना बाकी है.
ये भी पढ़ें
क्या था सैफ अली खान का मामला?
सैफ अली खान के साथ हुई घटना की बात करें, तो एक्टर के छोटे बेटे जेह के कमरे में आधी रात के बाद एक अनजान शख्स घुस गया. हालांकि, एक्टर की हाउस हेल्प ने उसे देख लिया और जोर-जोर से चीखने लगी थी. जब सैफ को ये बात पता चली, तो वो भागते हुए कमरे की तरफ गए और उस दौरान उनके और उस शख्स के बीच हाथापाई हो गई. इसी बीच उस शख्स ने एक्टर पर चाकू से कई बार हमला किया और वहां से भाग गया. बाद में एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.