सैफ केस: फिंगर प्रिंट्स 100% मैच नहीं-चेहरे में भी अंतर…फिर कैसे पता चला… – भारत संपर्क
सैफ अली खान केस
सैफ अली खान पर जब से हमला हुआ है तब से इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जिस आरोपी को पकड़ा गया है क्या वही हमलावर है, इसको लेकर कई सवाल हैं. मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है. उधर आरोपी शरीफुल के फिंगर प्रिंट्स 100 फीसदी मैच नहीं कर रहे हैं. सीसीटीवी में जो शख्स सैफ के घर की सीढ़ियों पर चढ़ते दिखा और जिसे गिरफ्तार किया गया है, उसके चेहरे में भी अंतर है. ऐसे में आखिर कैसे पता चला कि मोहम्मद शरीफुल ही सैफ का हमलावर है?
इन 8 प्वाइंट में समझें
- मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से 200 से ज्यादा फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए थे. इनमें से दो दर्जन से ज्यादा फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए हैं. इसका मतलब है कि बाकी मैच हुए. पहली बात तो ये हो गई.
- दूसरी बात ये है कि आरोपी के फेस रिकग्निशन को लेकर भी काफी विरोधाभास है. मगर मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ पर जिस दिन हमला हुआ. उसके बाद उस जैसे दिखने वाले 1 दर्जन संदिग्धों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई. लेकिन उस रात को इनमें से किसी का मोबाइल टावर लोकेशन सैफ के घर के अंदर या आसपास नहीं मिला. पकड़े गए हमलावर का ही मिला.
- मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ काफी सबूत जुटा लिए हैं, जो इस केस की जांच को और ठोस बनाते हैं. उसका ये भी कहना है कि जांच में ये बात साफ हो गई है पकड़ा गया आरोपी ही सैफ का हमलावर है.
- सैफ पर हमले के आरोपी के फेस रिकॉग्निशन टेस्ट के अलावा अब उसके फुट प्रिंट्स भी मैच कराए जाएंगे. वारदात के दिन जब आरोपी सैफ के घर में घुसा तो नंगे पांव घुसा था, फुट प्रिंट्स भी लिए गए थे. उसके जूते जो उसने वारदात को अंजाम देने के बाद पहने और बिल्डिंग से निकला उसे भी बरामद किया जाना है.
- मुंबई पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा. वो ये नहीं बता रहा कि बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने में उसकी मदद किसने की थी.
- वहीं, मुंबई पुलिस शरीफुल के इस थ्योरी को नहीं मान रही कि उसने इतनी बड़ी घटना की प्लानिंग अकेले ही की होगी. पुलिस को लगता है कि उसको किसी साथी की मदद मिली. उस साथी के बारे में पता लगाने में पुलिस जुटी है कि इस अपराध में उसके सहयोगी कौन कौन हैं?
- पुलिस इस मामले में इनसाइडर के रोल की भी जांच कर रही है. सैफ के घर के अंदर कहां पर डक है, कहां सीढ़िया है, सीढ़िया कहां तक सैफ के घर जाती है और उसके आगे उनके बेटे जैह के बाथरूम से होते हुए बेडरूम तक जाने का रास्ता कहां है…ये सब आरोपी शरीफुल को कैसे पता चला?
- पुलिस ने इस मामले में सैफ के किसी स्टाफ को क्लीन चिट नहीं दिया है. साथ ही सैफ के ठाणे के दोस्त रोहमत मोहम्मद, अमित पांडे उर्फ अंकित पांडेय, यादव इन सभी के साथ कुछ 4 अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है.