बिहार के इस जिले में बनेगा सैनिक स्कूल, मंत्री आरके सिंह ने किया बड़ा ऐलान…

0
बिहार के इस जिले में बनेगा सैनिक स्कूल, मंत्री आरके सिंह ने किया बड़ा ऐलान…
बिहार के इस जिले में बनेगा सैनिक स्कूल, मंत्री आरके सिंह ने किया बड़ा ऐलान

बिहार के आरा में बनेगा सैनिक स्कूल

बिहार के भोजपुर जिले के आरा में सैनिक स्कूल बनेगा. यह ऐलान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह की ओर से किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 12 एकड़ जमीन पर यह सैनिक स्कूल बनने जा रहा है. आरके सिंह 8 फरवरी को आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 23 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत की 137 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पहुंचे थे.

स्कूल के लिए डीएम की ओर से पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने की सहमति दे दी गई है. इस सैनिक स्कूल के लिए जगदीशपुर में लगभग 10 एकड़ जमीन की खोज की गई है, अब इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जायेगी. जिले में इस स्कूल के खुलना से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. बता दें कि यहां चार जिलों में से किसी भी जिले में सैनिक स्कूल नहीं है.

इसी को लेकर आखिरी बार हुए चुनाव में भी आरा में सैनिक स्कूल स्थापना का मुद्दा उठाया गया था. इसके बाद जगदीशुपर में बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी लोगों ने यहां एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग रखी थी. फिलहाल राज्य में नालंदा और गोपालगंज में सैनिक स्कूल खुले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया कि यह वीरों की धरती है, सैन्य बलों में यहां से बड़ी संख्या में युवा योगदान दे रहे हैं. बलिदानी सैनिकों के लिए पीरो और आरा में स्मारक भी बना है. इस दौरान आरा में सैनिक स्कूल के खुलने से यहां के बच्चे ज्यादा संख्या में सैन्य बलों में जाने के लिए प्रेरित होंगे.

ये भी पढ़ें

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

सांसद आरके सिंह ने इसके अलावा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 23.12 करोड़ रुपये की लागत से केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के उपक्रम एनटीपीसी, आरईसी, पीएफसी, पावरग्रिड और एनएचपीसी के 137 अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. साथ ही एनटीपीसी के सीएसआर पहल के तहत आरा सदर, उदवंतनगर, गड़हनी , अगिआंव और संदेश प्रखंड में 5.51 करोड़ रुपये की लागत से 54 प्रमुख विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया था.

केंद्रीय मंत्री ने इन 54 योजनाओं में से 15 का लोकार्पण और 39 कार्यों का शिलान्यास किया है. वहीं पीएफसी के सीएसआर के तहत बिहिया, जगदीशपुर और पीरो प्रखंड में 5.22 करोड़ रुपये की लागत से बनी 37 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान आरईसी की ओर से बड़हरा, कोईलवर और आरा सदर प्रखंडों में सीएसआर के तहत 3.52 करोड़ रुपये की लागत से 18 योजनाओं, वहीं एनएचपीसी की ओर से शाहपुर प्रखंड में 1.75 करोड़ रुपये से नौ कार्यों, आरा सदर और तरारी प्रखंड में 5.15 करोड़ रुपये की लागत से पावरग्रिड की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

इसके अलावा सांसद के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत अलग-अलग प्रखंडों में 1.98 करोड़ रुपये की लागत से 16 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. केंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा गोपाली चौक स्थित घंटा घर के मौनी बाबा पुननिर्माण का भी शिलान्यास किया गया. बता दें, आरा सदर प्रखंड में इन तीन योजनाओं में से 4.8 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुउद्देशीय हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा. वहीं 35 लाख रुपये की लागत से तरारी गांव में दो काम पावरग्रिड की ओर से किए जाएंगे.

रिपॉर्ट- विशाल कुमार (भोजपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क| उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच| *एक बार फिर आत्मानंद स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट,दोनों पक्षों ने की…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड के साथ ये क्या हुआ, श्रीलंका ने की बुरी हालत, सिर्फ इतने रन पर ढ… – भारत संपर्क