संत सियाराम के निधन से अध्यात्म जगत को पहुंचा बड़ा नुकसान… CM मोहन यादव न… – भारत संपर्क

0
संत सियाराम के निधन से अध्यात्म जगत को पहुंचा बड़ा नुकसान… CM मोहन यादव न… – भारत संपर्क

संत सियाराम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री संत सियाराम बाबा के देहावसान पर किया शोक व्यक्त है. सीएम यादव ने खरगोन स्थित भट्टयान आश्रम पहुंचकर दिव्य संत, परम पूज्य श्री सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम यादव ने कहा कि बाबा के देवलोकगमन से सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह में शून्यता का अनुभव हो रहा है.
श्री सियाराम बाबा की ख्याति प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत के तौर पर थी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूज्य बाबा के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना संत समाज समेत सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है.

पूरे एमपी को आध्यात्मिक प्रकाश दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने अपने त्याग, तप और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट के साथ ही संपूर्ण प्रदेश को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित किया है. पूज्य सियाराम बाबा धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में समर्पित थे. उन्होंने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा प्रदान की.
सीएम यादव ने बाबा महाकाल से की प्रार्थना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की. सीएम ने इसी के साथ बाबा के असंख्य अनुयायियों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने लोक कल्याण को ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया है, जिसे आत्मसात् कर हम जन-जन के उत्थान के लिए प्रयास में सदैव समर्पित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क