सकरी पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 क्विंटल रेलिंग…- भारत संपर्क

0
सकरी पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 क्विंटल रेलिंग…- भारत संपर्क

बिलासपुर, सकरी | सकरी थाना पुलिस ने तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए लोहे की रेलिंग चोरी के मामले में 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह चोरी एनएच-130 पर बिलासपुर-मुंगेली मार्ग में स्थित कानन पेंडारी के पास की गई थी, जहां अनिल बिल्डकॉम कंपनी द्वारा सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 मई 2025 को प्रार्थी शुभम साहू, जो अनिल बिल्डकॉम में सुपरवाइज़र के रूप में कार्यरत है, ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 5 क्विंटल लोहे की रेलिंग पाईप चोरी कर ली गई है, जिसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है। रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर संदेही योगेन्द्र कुमार तिवारी (32 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारंभ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों विकास बंजारे (19 वर्ष) एवं शेखर यादव (23 वर्ष) के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा (क्रमांक CG 10 BU 0453) एवं 5 क्विंटल लोहे की रेलिंग जब्त की गई। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. योगेन्द्र कुमार तिवारी, निवासी नया बाजार सकरी
  2. विकास बंजारे, निवासी बटालियन रोड सकरी
  3. शेखर यादव, निवासी बटालियन रोड सकरी

विशेष योगदान:
निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक सुमंत कश्यप एवं अनुप नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

सकरी पुलिस की इस तेजी और कुशलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क