मंहगे होटल, क्लब… शौक के आगे कम पड़ गई सैलरी, इंजीनियर बने ठग; उड़ाए 2 कर… – भारत संपर्क

0
मंहगे होटल, क्लब… शौक के आगे कम पड़ गई सैलरी, इंजीनियर बने ठग; उड़ाए 2 कर… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
लालच बुरी बला है… ये सिर्फ एक कहावत नहीं, बल्कि हकीकत है लेकिन फिर भी कुछ लोग लालच के चलते उलटा काम करते हैं और फिर फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो लोग इंजीनियर की अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर फ्रॉड बन गए और लोगों को लूटने का काम करने लगे. क्योंकि नौकरी की सैलरी से उनके शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे. फिर लालच में उन्होंने ठगी का काम करना शुरू कर दिया.
नौकरी छोड़कर ठग बनने वाले दोनों युवकों का खेल तब खत्म हुआ, जब वह कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ हुई 2 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी के मामले पकड़े गए. दोनों युवक दिव्यांशु और पुलकित बीटेक पास हैं. दोनों ने तीन साल तक इंजिनीयर के पद पर जॉब की, लेकिन फिर बाद में साइबर ठग बन गए. दोनों के पिता गांव में खेती और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं.
टेलीग्राम के जरिए मिले थे
दिव्यांशु और पुलकित के लिंक विदेशों तक हैं. इनके गिरोह के सरगना विदेशों में बैठते हैं, जिनसे वह टेलीग्राम के जरिए मिले थे. हालांकि भारत में दिव्यांशु और पुलकित ही सरगना के तौर पर काम करते हैं. वह शिकार को खोजते हैं और लोगों को ठगने के बाद पैसे को विदेश में ट्रांसफर कर देते हैं. उन्होंने बताया कि वह कई बार विदेश भी गए हैं और थाईलैंड और नेपाल के सरगना से भी मिले हैं.
काम का मिलता है 10 पर्सेंट
दोनों ठग कई घटनाओं को अब तक अंजाम दे चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें ये नहीं पता था कि वह किसके साथ ठगी कर रहे हैं. उनके काम का उन्हें 10 परसेंट कमीशन दिया जाता था, जो काम पूरा होने पर तुरंत गिरोह का सरगना उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था. दिव्यांशु और पुलकित दोनों की अभी शादी नहीं हुई है. दोनों को क्लब जाना और महंगे होटलों में ठहरना खूब पसंद हैं और अपने इन्हीं शौक को पूरा करने के लिए वह साइबर ठगी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क