20 हजार रुपए महीना है सैलरी, फिर भी ऐसे बना सकते हैं 1 करोड़…- भारत संपर्क

0
20 हजार रुपए महीना है सैलरी, फिर भी ऐसे बना सकते हैं 1 करोड़…- भारत संपर्क

भारत में इन दिनों जॉब को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है. लोग कम सैलरी में भी नौकरी शुरू कर दे रहे हैं. अगर आपकी सैलरी भी कम है और आप इस बात को लेकर चिंतित कि कम सैलरी पर क्या रिटायरमेंट फंड बनाया जा सकता है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम 20 हजार रुपए महीने की सैलरी वाले व्यक्ति के लिए एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से वह 1 करोड़ रुपए का फंड बना सकता है. खास बात यह है कि उसके लिए कोई पेंशन फंड में निवेश भी नहीं करना है.

बिना पेंशन स्कीम में निवेश किए ऐसे बनाएं फंड

भारत में इन दिनों लोगों में म्यूचुअल फंड में निवेश करने की आदत बढ़ती हुई दिख रही है. अगर आप अभी तक इन फंड्स में निवेश करने के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि इसमें लंपसम और एसआईपी दो मेन निवेश विकल्प होते हैं. लंपसम में एकमुश्त संख्या में पैसा निवेश किया जाता है, जबकि एसआईपी में मंथली बेसिस पर निवेश होता है. अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो म्यूचुअल फंड औसतन 12-15% का रिटर्न दे रहा है. इस हिसाब से अगर आपकी सैलरी 20 हजार है तो आप 4,000 रुपए का मंथली निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

इतने दिन में बन जाएगा मोटा फंड

अगर आप 4 हजार रुपए का मंथली निवेश करते हैं और आपको 15% का औसत रिटर्न मिलता है तो आप अगले 25 साल में 1,31,36,295(1.3 करोड़ रुपए) का फंड बना लेंगे. यह आंकड़ा निवेश की शुरुआत करने वाले व्यक्ति की उम्र 25-35 के बीच मान कर बताया गया है. आमतौर पर लोग रिटायर होने के लिए 50-60 वर्ष का ही आयु चुनते हैं. अगर आप पहले रिटायर होना चाहते हैं तो आपको उसके हिसाब से निवेश की प्लानिंग करनी होगी. इसके लिए आप किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं. साथ ही आप जल्दी फंड हासिल करने के लिए कमाई के सोर्सेज बढ़ाने और साथ ही उन पैसों को सही जगह इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में भी पता लगा सकते हैं. इससे आप 25 साल से कम समय में ही 1 करोड़ का फंड हासिल कर लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …