पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी मजदूरों से भी कम हुई, मिलेंगे अब सिर्फ इतने … – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी मजदूरों से भी कम हुई, मिलेंगे अब सिर्फ इतने … – भारत संपर्क

PCB की एक और गिरी हुई हरकत (फोटो-पीटीआई)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जब से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया है उसके बाद से उसकी हालत खस्ता हो गई है. यही वजह है कि अब वो अपने खिलाड़ियों की सैलरी काट रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस कम होने का मुद्दा सामने आया था, अब रिपोर्ट है कि पाकिस्तानी बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों की सैलरी भी कम कर दी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस भी 25,000 पाकिस्तानी रुपये (PKR) से घटाकर 20,000 PKR (लगभग 71 अमेरिकी डॉलर) कर दी गई है, जो कि भारतीय करेंसी में सिर्फ 6000 रुपये है. हैरानी की बात ये है कि घरेलू महिला क्रिकेटरों की महीने की सैलरी पाकिस्तान के मजदूरों से भी कम है.
पीसीबी का गोलमाल
पीसीबी ने खिलाड़ियों की मैच फीस कम करने के अलावा एक गोलमाल और किया है. PCB ने दावा किया था कि “12 महीने के रिटेनर्स की घोषणा के साथ, PCB का उद्देश्य महिला क्रिकेट में ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभा पूल का विस्तार करना और युवा खिलाड़ियों को पेशेवर खेल के रूप में क्रिकेट अपनाने के लिए प्रेरित करना है.” हालांकि, वित्तीय आंकड़े इस दावे के बिल्कुल उलट हैं. पीसीबी ने कॉन्ट्रैक्ट की संख्या तो बढ़ाई है लेकिन खिलाड़ियों के हाथ में आने वाला पैसा कम हो गया है. खेल के जरिए कमाई के मौकों की कमी के कारण खिलाड़ी अक्सर दो साल से भी कम समय में घरेलू सेटअप से बाहर हो रहे हैं.
कॉन्ट्रैक्ट में देरी और कम वेतन
इस सीजन के लिए घरेलू कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में 10 कैप्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी, 62 उभरते हुए खिलाड़ी और 18 अंडर-19 खिलाड़ी शामिल हैं. कैप्ड खिलाड़ियों की सूची में निदा दार और अलिया रियाज़ भी शामिल हैं, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला. ये फैसला भी विवादित रहा, क्योंकि ये खिलाड़ी पूरे सीजन में पाकिस्तानी टीम के लिए रेगुलर खेलती रही हैं. इसके अलावा, घरेलू कॉन्ट्रैक्ट में लगभग नौ महीने की देरी हुई है, और ये भी पता चला है कि खिलाड़ियों को 35,000 PKR यानि 10000 रुपये का मासिक रिटेनर दिया गया है, जो पाकिस्तान में मजदूरों के लिए तय न्यूनतम वेतन (11444 रुपये) से भी कम है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इन फैसलों ने महिला क्रिकेटरों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कम वेतन और कम मौकों के कारण, कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी क्रिकेट को छोड़ने के लिए मजबूर हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: 15 फीट ऊपर पेड़ पर मिला छात्रा का शव, आंख पर थे गहरे जख्म; हत्या कर लटक… – भारत संपर्क| कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान? जानें इसके सियासी…| Asian Stars vs Indian Royals Final: भारतीय टीम पर ही भारी पड़े धवन, 83 रन ठ… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप – भारत संपर्क न्यूज़ …| रजनेश सिंह बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), छत्तीसगढ़ सरकार…- भारत संपर्क