डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री…- भारत संपर्क

बिलासपुर के नए एसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया है कि वे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। बिलासपुर में संचालित दवा दुकानों द्वारा प्रतिबंधित ददवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के ग्राहकों को न बेचने के संबंध में एसपी के निर्देश पर एक बैठक रखी गई। तोरवा थाना में क्षेत्र के मेडिकल संचालकों की मीटिंग हुई जिसमें सभी दवा दुकान संचालकों को प्रतिबंधित दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के ग्राहकों को न दिए जाने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई ।

निर्देश का पालन न करने पर उनके खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की बात कही गई। उन्हें बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के मांगता है या फिर पर्ची में लिखी मात्र से अधिक दवाई मांगता है तो ऐसे संदेही व्यक्ति के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार , ड्रग इंस्पेक्टर अश्विनी धुरी और तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा मौजूद रही।

error: Content is protected !!