सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क

0
सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क
सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया गलत, कहा- मुझे चण्डी आ गई थीं

ममता कुलकर्णी ने शाहरुख-सलमान को ठहराया गलत

साल 1995 में सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘करण-अर्जुन’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म रिलीज होने के बाद से इसकी शूटिंग के दौरान के कई किस्से भी फेमस हुए हैं. शाहरुख खान ने एक बार फिल्म के बारे में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि ‘भंगड़ा पाले’ गाने की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने दोनों ही स्टार्स को डांट लगाई थी. हालांकि, अब इस बात पर पहली बार एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है, उन्होंने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

ममता कुलकर्णी लगभग 25 सालों के बाद देश वापस लौंटी और वापस आने के कुछ वक्त बाद ही वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं. दरअसल, महाकुंभ के दौरान एक्ट्रेस के संन्यास लेने की खबर सामने आई. कुछ वक्त के लिए उन्हें किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर का भी पद दिया गया था, लेकिन विवादों के चलते एक हफ्ते बाद उसे वापस ले लिया गया. इसी दौरान एक्ट्रेस आप की अदालत में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने पुरानी बातों को भी सामने लाया.

ममता ने स्टार्स को नहीं डांटा था

ममता ने इस दौरान ‘करण-अर्जुन’ के दौरान शाहरुख और सलमान को डांटने वाले किस्से पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने दोनों को नहीं डांटा था. शूटिंग के वक्त को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ‘करण-अर्जुन’ फिल्म के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश थे, एक दिन उन्होंने ममता को अपने कमरे में बुलाया. ममता ने कहा कि जब वो उनके कमरे की तरफ जा रही थीं, तो शाहरुख और सलमान उनके बगल से गुजर रहे थे, वो दोनों चिन्नी प्रकाश के ही कमरे से आ रहे थे.

ये भी पढ़ें

गुस्से को कंट्रोल कर रही थी

एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों ही स्टार उनको देखकर मुस्कुराते हुए बगल से निकल गए, दोनों को देखकर ममता ने कहा, “मुझे चण्डी आ गई थी, लेकिन मैंने कुछ भी नहीं कहा.” फिर जब वो कोरियोग्राफर के पास गईं, तो उनको पता चला कि दूसरे दिन पहले उनको ही शूट करना है. उन्होंने कहा कि दूसरे दिन शूटिंग शुरू हुई और मैंने एक टेक में ही अपना काम खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने देखा कि शाहरुख और सलमान दोनों ही मुझे झाड़ी से देखकर मुस्कुरा रहे हैं, जिसे देखकर मैं बस गुस्से को कंट्रोल कर रही थी.

शाहरुख-सलमान ने दिए 25 रिटेक

ममता ने बताया कि मेरे बाद उन दोनों के सीन शूट करने की बात आई तो दोनों ने तकरीबन 25 रिटेक दिया. जिसके बाद से डायरेक्टर ने पैकअप करने के लिए कह दिया था. आगे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही पैकअप हुआ दोनों कोरियोग्राफर के कमरे की तरफ भागे, फिर एक्ट्रेस भी उनके कमरे तक गईं, लेकिन सलमान ने उनको देखकर मुस्कुराते हुए कमरा लॉक कर लिया. जिसके बाद से ममता वापस लौट आईं. एक्ट्रेस में कहा कि बस इतना ही हुआ था, इसके अलावा कुछ भी नहीं हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…| दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…