IPL टीम के मालिक बनते सलमान खान… एक फैसला और टल गई शाहरुख से बड़ी टक्कर! – भारत संपर्क

0
IPL टीम के मालिक बनते सलमान खान… एक फैसला और टल गई शाहरुख से बड़ी टक्कर! – भारत संपर्क

सलमान खान ने क्यों नहीं खरीदी आईपीएल टीम ? (Photo: PTI)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान IPL टीम के मालिक बनते-बनते रह गए. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है. मुंबई में एक इवेंट में सलमान से सवाल हुआ कि क्या वो आने वाले समय में आईपीएल में टीम खरीदेंगे? इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा कि वो IPL टीम के लिए अब काफी ओल्ड हो चुके हैं. सलमान खान ने इवेंट में बताया कि उन्होंने 2008 में एक फैसला लिया था, जिस वजह से उनकी IPL में टीम नहीं है.
IPL टीम खरीदने का ऑफर था, लिया नहीं- सलमान खान
सलमान खान के मुताबिक 2008 में आईपीएल टीम खरीदने के लिए उन्हें ऑफर हुआ था. मगर उन्होंने टीम नहीं खरीदने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने लिए फैसले पर पछतावा भी नहीं है. वो खुश हैं.

एक फैसला… टल गई शाहरुख-सलमान की IPL में टक्कर!
सलमान खान के उस फैसले का असर ये हुआ कि उनके फैंस क्रिकेट की पिच पर किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ उनकी लड़ाई देखने से वंचित रह गए. सिल्वर स्क्रीन पर तो शाहरुख और सलमान के फिल्मों के बीच खूब तकरार देखने को मिली. मगर क्रिकेट के मैदान पर उन दोनों के टीमों के बीच टक्कर देख पाना सपना ही बनकर रह गया.
शाहरुख की टीम KKR, प्रीति जिंटा ने खरीदी पंजाब किंग्स
2008 में सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की दूसरी हस्तियों को भी आईपीएल टीम खरीदने का ऑफर हुआ था, जिसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी ने तब इस T20 लीग में इन्वेस्ट किया था. आईपीएल में आज भी शाहरुख खान और प्रीति जिंटा टीम मालिक के तौर पर सक्रिय हैं. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है तो प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स है. कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 3 बार IPL खिताब जीत चुकी है. वहीं प्रीति जिंटा की टीम को अब तक खिताबी जीत में कामयाबी नहीं मिली है. वो आईपीएल 2025 की फाइनलिस्ट रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

50 साल पहले 3 इडियट्स के राजू के पिता को ‘गब्बर’ ने मार दी थी गोली, Sholay के… – भारत संपर्क| Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये… – भारत संपर्क| IPL टीम के मालिक बनते सलमान खान… एक फैसला और टल गई शाहरुख से बड़ी टक्कर! – भारत संपर्क| करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक – भारत संपर्क| ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने…