सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क


अब कहां और किस हाल में है टार्जन एक्टर?
फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में अब फिटनेस और बॉडी को लेकर जैसा चलन है वैसा पहले नहीं था. काफी समय तक फिल्मों में एक्टर्स को उनके चेहरे के लुक्स और स्टाइल की वजह से जाना जाता था. हालांकि दारा सिंह और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स अपनी बॉडी की वजह से भी सुर्खियां बंटोरते थे. लेकिन संजय दत्त, सलमान खान और धर्मेंद्र के लड़के सनी देओल ने इंडस्ट्री में बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड सेट किया. ये 90s के दौर के फिटनेस आइकन थे. लेकिन उस दौर में एक एक्टर ऐसा भी था जिसने बॉडी के आगे कोई नहीं टिकता था. खुद सलमान-संजय दत्त जैसे कलाकार उसका दीदार करने के लिए फिल्म के सेट पर जाया करते थे. जिसकी हाईट अमिताभ बच्चन जैसी और काठी सलमान-संजय जैसी हो तो जरा सोचिए कि उस एक्टर के सामने भला कौन टिकेगा. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि हेमंत बिर्जे हैं जिन्हें टार्जन एक्टर के नाम से भी जाना जाता है.
एडवेंचर ऑफ टार्जन से मारी धमाकेदार एंट्री
एक्टर ने मात्र 19 साल की उम्र में ही एडवेंचर ऑफ टार्जन नामक फिल्म में लीड एक्टर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट किमी काटकर नजर आई थीं. दोनों के इंटिमेट सीन्स भी उस दौरान खूब सुर्खियों में रहे थे. साथ ही इस फिल्म ने भी अच्छी ऑडियंस इकट्ठा कर ली थी.
सलमान-संजय झलक देखने सेट पर आते थे
कहा जाता है कि एक समय हेमंत का जलवा ऐसा था कि उन्हें सेट पर शूटिंग करता देखने के लिए सलमान खान और संजय दत्त जैसे एक्टर्स भी सेट पर आते थे. वे हेमंत के मसल्स देखकर हैरान रह जाते थे और सारा का सारा दिन शूटिंग सेट पर ही बिता दिया करते थे. यहां तक कि जब धर्मेंद्र ने हेमंत को देखा तो उनकी भी बोलती बंद हो गई. उन्होंने तो हेमंत के साथ स्क्रीन शेयर करने से ही मना कर दिया था. हालांकि बाद में वे भी फिल्मों में टाइपकास्ट होते चले गए और इतनी बढ़िया पर्सनालिटी होने के बाद भी एक समय बाद गुमनामी में चले गए.
आजकल कहां हैं टार्जन बॉय के नाम से मशहूर हेमंत बिर्जे?
भले ही आज उनका नाम कहीं सुनाई नहीं देता और वे कहीं दिखाई भी नहीं देते लेकिन एक्टर ने जैसे ही इंडस्ट्री में दस्तक दी थी बड़े से बड़े दिग्गज एक्टर्स की बोलती बंद हो गई थी. कोई भी उनके सामने काम नहीं करना चाहता था. लेकिन इसके बाद भी अपने करियर में उन्हें मिथुन चक्रवर्ती का बढ़िया साथ मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कलाकारों ने साथ में एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्में कीं. फिलहाल एक्टर लाइमलाइट से एकदम दूर हैं. हालांकि वर्कफ्रंट पर वे अभी भी सक्रिय हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले ही सूर्या नाम की फिल्म से मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू किया है.