सलमान खान की ‘किक’ का सीक्ववल बनने वाला है, सामने आई ये बड़ी जानकारी | Salman… – भारत संपर्क


सलमान खान की ‘किक’ का सीक्वल
सलमान खान बीते कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं. लगभग 10 सालों के बाद साजिद और सलमान साथ आए हैं. इससे पहले दोनों ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ में साथ काम किया था, जोकि ब्लॉकबस्टर रही थी. ‘सिकंदर’ की चर्चा के बीच अब ‘किक 2’ को लेकर जानकारी सामने आई है.
जहां ‘सिकंदर’ को साजिद प्रोड्यूस कर रहे हैं तो वहीं ‘किक’ को उन्होंने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और संजय मिश्रा जैसे स्टार्स नजर आए थे. हाल ही में कनेक्ट मीडिया नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने बताया है कि इस फिल्म के सीक्वल में देरी क्यों हो रही है.
वर्धा नाडियाडवाला ने क्या कहा?
वर्धा नाडियाडवाला ने बताया कि साजिद का मकसद इस फिल्म को बड़ा बनाना है और अभी वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट को रिफाइन करने पर फोकस कर रहे हैं. स्क्रिप्ट को लेकर उन्होंने कहा, “‘किक 2’ लगभग क्रैक भी हो गई थी.” वर्धा ने ये भी कहा कि साजिद के उपर फैन्स की तरफ से काफी प्रेशर है और वो मानते है कि पिछली बार जो सफलता मिली, उसे बरकरार रखना है.
ये भी पढ़ें
सिकंदर के बाद शुरू होगा काम
उनहोंने ये भी कहा, “वो (साजिद) फिल्म लिख रहे हैं और ये एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है. ‘सिकंदर’ के बाद ये फिल्म फ्लोर पर जा सकती है.” पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म से सलमान का डेविल वाला डायलॉग भी खूब वायरल हुआ था (आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे, टू मच फन.) रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 388.7 करोड़ की कमाई हुई थी.