सलमान के स्टेप दादा भी कर सकते हैं…तुर्की से बुलाए लेबनानी डांसर, 500 लोगों… – भारत संपर्क


सलमान खान और रश्मिका मंदाना
सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फैंस फिल्म के गानों को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म का गाना ‘सिकंदर नाचे’ काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है. खासकर 58 साल की उम्र में सलमान के डांस मूव्स ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
सलमान खान का डांस स्टेप एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन इसके पीछे डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान का हाथ है. उन्होंने आठ साल बाद कोरियोग्राफी में वापसी करके धमाल मचा दिया है. उनका कहना है कि सलमान ऐसे मूव्स करते हैं जो दादा भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अहमद ने की सलमान के डांस मूव्स की तारीफ
सिकंदर नाचे गाने में कोरियोग्राफी अहमद खान की है. अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा, ”हम सलमान के ट्रैक का इंतजार स्वैग की वजह से करते हैं. वो ऐसे मूव्स करते हैं जो दादा भी कर सकते हैं और कभी कभी उनके मूव्स ऐसे भी होते हैं जो युवा भी न कर पाए. मैंने उनके साथ जो भी किया है वो मजेदार है.”
आगे सलमान की तारीफ करते हुए अहमद कहते हैं. ”जब आपके सामने कैमरे पर इतना अच्छा दिखने वाला व्यक्ति हो तो आधा काम ऐसे ही बन जाता है. जब आप उन्हें कोई स्टेप दिखाते हैं तो वो एक दम वैसा नहीं करते हैं, लेकिन वो जो भी करते हैं उससे आपके क्रिएशन को एक आकार मिल जाता है.”
सिकंदर में ‘डबके’ डांस स्टाइल की झलक
सिकंदर नाचे गाने में सलमान खान ने ‘डबके’ डांस फॉर्म की भी झलक दिखाई है. डबके जॉर्डन, फिलिस्तान, सीरिया और लेबनान में प्रचलित है. वहां ये डांस शादियों और अन्य खुशी के मौकों पर किया जाता है. अहमद ने बताया कि उन्हें सिकंदर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ये सुझाव दिया था. इसके बाद उन्होंने तुर्की से लेबनानी डांसर्स को बुलाया और पिछले महीने मुंबई में एक भव्य सेट पर 500 डांसर्स के साथ गाना शूट किया.
अक्षय की ‘वेलकम टू द जंगल’ को डायरेक्ट कर रहे हैं अहमद
अहमद खान इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का डायरेक्शन कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग के बीच जब सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अहमद से सिकंदर के टाइटल ट्रैक को कोरियोग्राफ करने के लिए कॉन्टैक्ट किया तो वो तुरंत इसके लिए राजी हो गए.