संभल: EO साहब का खो गया ‘टॉमी’, ढूंढने में जुटी पूरी नगर परिषद, 2000 का ईना… – भारत संपर्क

0
संभल: EO साहब का खो गया ‘टॉमी’, ढूंढने में जुटी पूरी नगर परिषद, 2000 का ईना… – भारत संपर्क

ईओ साहब के कुत्ते को खोज रहे
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ईओ साहब का एक कुत्ता खो गया. कुत्ते की तलाश में कुत्ता मालिक ने एनाउंसमेंट करा कर कुत्ते को वापस लाने वाले को दो हजार का इनाम देने का ऐलान किया है. टामी की गुमशुदगी की ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए एनाउंसमेंट कराकर उसकी तलाश की जा रही है. मालिक की ये अनोखी कोशिश चर्चा में है.
पूरा मामला कस्बा बहजोई का है. यहां के नगर पालिका के ईओ के घर से कुत्ता कहीं चला गया. कुत्ते का नाम टॉमी है. पहले तो घरवालों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन टॉमी नहीं मिला. 21 अक्टूबर को हुई टामी की गुमशुदगी के बाद ईओ ने लाउडस्पीकर से कुत्ते के गायब होने और उसे वापस लाने वाले को दो इजार इनाम का ऐलान किया है.
पोस्टर लगाकर खोज रहे टॉमी को
टॉमी को खोजने के लिए पूरी नगर परिषद लगी हुई है. इसके लिए ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए जोर-जोर से बुलाकर टॉमी को खोजा जा रहा. बकायदा टॉमी के लिए की गई इनाम की राशि से भी लोगों को वाकिफ कराया जा रहा. अगर कोई शख्स उसे खोज लेता है तो 2 हजार रुपए की राशि इनाम के तौर पर रखी गई है. टॉमी को खोजने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. घरवालों को उसके जल्द वापिस आने का इंतजार है.
टॉमी कुत्ते को खोजने के लिए
बाकायदा ई-रिक्शा में लाउडस्पीकर लगा कर कुत्ते के खोजने और उसे वापस लाने पर इनाम की घोषणा की जा रही है. टामी की वापसी के लिए कराए जा एनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम रंग और उसके गले में पड़े पट्टे के रंग को भी बताया गया. ई-रिक्शे पर कुत्ते के फोटो भी लगाए गए हैं. हालांकि, ईओ साहब का टामी अभी नहीं मिला है. मगर टामी के लिए हो एनाउंसमेंट और ईओ साहब की टामी के लिए इतना लगाव चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …