Samsung ला रही है ‘बजट’ फोन, Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G की इतनी होगी कीमत – भारत संपर्क

0
Samsung ला रही है ‘बजट’ फोन, Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G की इतनी होगी कीमत – भारत संपर्क
Samsung ला रही है 'बजट' फोन, Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G की इतनी होगी कीमत

Samsung Galaxy PhoneImage Credit source: AMAZON WEBSITE

स्मार्टफोन की दुनिया में फेमस कंपनी सैमसंग नया धमाका करने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपने दो 5G स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. सैमसंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने हुए जानकारी दी. कंपनी नए फीचर्स से लैस अपने 2 नए हैंडसेट Samsung Galaxy M16 5G और गैलेक्सी M06 5G को मार्केट में पेश करेगी. हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि सैमसंग के न्यू स्मार्टफोन में आपके लिए क्या फीचर्स होंगे और उनकी कीमत कितनी होगी.

कंपनी ने एक्स पर खुद स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है, जिसमें बताया गया कि सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी M06 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे. सटीक लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. हालांकि, अमेजन पर स्मार्टफोन के लिए एक प्रमोशनल पोस्टर को देखकर ऐसा पता चल रहा कि इन स्मार्टफोन्स को अमेजन पर खरीदा जा सकता है.

Samsung गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी M06 5G में फीचर्स

सैमसंग कंपनी वैसे तो अपने स्क्रीन क्वालिटी के लिए जानी जाती है. दुनिया भर की बड़ी कंपनियां अपने हैंडसेट में सैमसंग की स्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं. सैमसंग के स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स भी शानदार होते हैं. रही बात सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स की बात तो फोन के कैमरे बारे में कंपनी ने अपने प्रमोशनल पोस्ट के बारे में बताया है. सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी M06 5G के रियर कैमरा लेआउट को प्रमोशनल पोस्ट में टीज किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी M16 5G में तीन रियर कैमरे हैं. सैमसंग गैलेक्सी M06 5G में एक वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो सेंसर लगे हुए हैं. कैमरा आइलैंड को रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में रखा गया है. और गैलेक्सी M16 5G की तरह दूसरे कैमरे को एक एलईडी फ्लैश यूनिट के बगल में फिट किया गया है.

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी Mo6 5G की कीमत 15,999 रुपये से 17,999 रुपये और 12,999 रुपये से लेकर 14,999 रुपये के बीच होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…| सहारनपुर में लड़की की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के ल… – भारत संपर्क| एमपी में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… पीएम मोदी के 3 दौरों की…| राज्यपाल ने विधानसभा के पंचम सत्र को संबोधित किया, पढ़ें उनका अभिभाषण – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL के इतिहास का पहला सुपर ओवर, यूपी-RCB मैच में रोमांच की सारी हदें हुईं प… – भारत संपर्क