Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क

0
Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क

संदीप शर्मा की बॉलिंग ने राहुल द्रविड़ को भी परेशान कर दिया.Image Credit source: Getty Images
राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2025 में अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है. टीम में सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर लगातार दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से निराश करता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान के अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा की स्थिति कुछ ऐसी ही रही, जिन्होंने एक ही ओवर में वाइड की झड़ी लगा दी.
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. इस मुकाबले में दिल्ली के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी और तेज पारियां खेलने में नाकाम रहे. बीच के ओवर में जरूर कुछ रन तेजी से आए लेकिन फिर भी राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल्ली को कंट्रोल में रखा था. संदीप ने इसमें अच्छी भूमिका निभाते हुए 3 ओवर में सिर्फ 14 रन ही दिए थे. ऐसे में आखिरी ओवर में उनको ही गेंदबाजी के लिए लगाया गया, ताकि दिल्ली के बल्लेबाजों को ज्यादा रन न दिए जाएं.
(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क