मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बन गए ‘सफाईकर्मी’, अस्पताल में गंदगी देख खुद वा… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बन गए ‘सफाईकर्मी’, अस्पताल में गंदगी देख खुद वा… – भारत संपर्क

शिवपुरी में प्रभारी मंत्री करने लगे हॉस्पिटल में सफाई
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले दो दिन से जिले के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. पहले दिन जहां उन्होंने लापरवाहों पर एफआईआर दर्ज करवाई, वहीं दूसरे दिन वह रात 12 बजे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए. उन्होंने इस दौरान अस्पताल के वार्डों सहित एनआरसी का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जब मेटरनिटी विंग में मंत्री ने प्रसूताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में नियमित रूप से मेन्यू अनुसार न तो नाश्ता मिलता है और न ही खाना, पोषण के लड्डू भी उनकी डाइट से गायब रहते हैं.
बताया जा रहा है कि दौरे के दौरान जब उन्होंने सीबीएमओ डॉ. सुनील खंडोलिया को तलब किया तो पता चला कि वह मुख्यालय पर रहते ही नहीं है. एनआरसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पास में बने महिला शौचालय को देखा तो वह बहुत गंदा था. इस दौरान उन्होंने खुद वाइपर उठाया और गंदगी साफ करने लगे. इसके बाद उन्होंने मामले में कार्रवाई के संबंध में सीएचएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर को निर्देश दिए. डॉ. संजय ऋषिश्वर ने रात को ही सीबीएमओ डॉ. सुनील खंडोलिया से सीबीएमओ का चार्ज ले लिया और मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक शर्मा को दे दिया. डॉ. खंडोलिया को जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 का चार्ज सौंपा गया है.
मंत्री के पहुंचने से पहले बदली सूरत
प्रभारी मंत्री कोलारस स्वास्थ्य केंद्र के बाद बदरवास स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे, परंतु उनके औचक निरीक्षण की सूचना लीक हो गई. उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही वार्ड में नई बेडशीट बिछा दी गईं. झाडू लगवा कर साफ-सफाई करवाई गई. जब मंत्री अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की स्थिति देखकर सब भांप गए. जब भाजपा जिलाध्यक्ष ने उनसे कहा कि मंत्री जी सूचना लीक हो गई तो उन्होंने मुस्कुरा कर इसका प्रतिउत्तर दिया. हालांकि वहां भर्ती मरीज लक्ष्मी ने बताया कि यह बेडशीट दस मिनट पहले ही बदली गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों…- भारत संपर्क| रायगढ़ में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद,  युवक की टांगी मारकर हत्या, 3 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क| रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क| UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…