पटना में महिला ठेकेदार पर गोलीबारी, टेंडर भरने पहुंची थीं संजना झा; तभी…

0
पटना में महिला ठेकेदार पर गोलीबारी, टेंडर भरने पहुंची थीं संजना झा; तभी…
पटना में महिला ठेकेदार पर गोलीबारी, टेंडर भरने पहुंची थीं संजना झा; तभी बदमाशों ने बनाया निशाना

अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला ठेकेदार की गाड़ी पर निशाना साधकर गोली चलाई गई.

बिहार की राजधानी पटना में महिला ठेकेदार पर फायरिंग से दहशत फैल गई. वह टेंडर भरने आई थीं, अपराधियों ने उनपर सरेआम गोली चला दी. गोली महिला ठेकेदार की गाड़ी पर लगी, जिससे उसके शीशे टूट गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

घटना के मुताबिक, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के भवन निर्माण परिसर में टेंडर भरने आई महिला ठेकेदार पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली ठेकेदार के स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी और गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि, उस गाड़ी में ठेकेदार मौजूद नहीं थीं. बताया जा रहा है कि ठेकेदार टेंडर का फाइल लेकर कार्यालय में गई थीं. इसी क्रम में अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर गोलीबारी की.

टेंडर भरने पहुंची थी महिला ठेकेदार

घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर आलमगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को संजना झा अपने पति के साथ टेंडर भरने पहुंची थीं. इसी दौरान अपराधियों द्वारा उनकी गाड़ी पर एक गोली चलाई गई है. उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है.

गाड़ी को निशाना बनाकर चलाई गोली

टेंडर भरने पहुंची संजना झा ने बताया कि यह सब कार्यपालक पदाधिकारी की एक चाल है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को टेंडर बांटे जाने की सूचना मिली थी. टेबल टेंडर बांटे जाने को लेकर वह यहां आवेदन करने पहुंची थीं. जब वह फाइल लेकर अपने पति के साथ भवन निर्माण कार्यालय में पहुंची, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी गाड़ी पर निशाना साधकर गोली चलाई गई. उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यपालक पदाधिकारी और ठेकेदार की चाल हो सकती है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुकेश अंबानी ने बढ़ाई Airtel की ‘मुश्किल’, Jio का ये प्लान है एयरटेल से 50 रुपए… – भारत संपर्क| इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़े भाई का निधन – भारत संपर्क| अब संसद में उड़ेगा पाकिस्तानी टीम का मजाक! हार के बाद पाक PM शहबाज ले सकते ह… – भारत संपर्क| Video: 5 साल के बच्चे पर खूंखार Rottweiler ने किया हमला, ढाल बनकर लेट गई मां, खरोंच…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ममेरे भाई को नवजीवन की शुरुआत पर दिया…- भारत संपर्क