एयर राइफल में संजय और संजना बेरीवाल ने फिर मारी बाजी, हर साल जीतती है ये निशानेबाज… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
एयर राइफल में संजय और संजना बेरीवाल ने फिर मारी बाजी, हर साल जीतती है ये निशानेबाज… – भारत संपर्क न्यूज़ …

लूडो में 160 टीमों ने लिया हिस्सा क्विक क्विज़ज़र और श्याम दीवाने विजेता

रायगढ़ 27 सितंबर : नगर में चल रही महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में विभिन्न खेलकूद आदि के प्रोग्राम लगातार हो रहे हैं। स्थानीय रेड क्वीन में सोमवार को ह्यूमन लूटो एवं मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लूडो के कार्यक्रम प्रभारी अंजनी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 160 टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था एक टीम में पांच सदस्य थे। यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में कराई गई क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल एवं यह तीन दिन चली। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम क्विक क्विज़ज़र एवं श्याम दीवाने उपविजेता रहे। इसके साथ ही सांप सीढ़ी का गेम भी करवाया गया। जिसमें लगभग 120 से ज्यादा एंट्री आई इस प्रतियोगिता में भी क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल की तर्ज पर किया गया। सांप सीढ़ी में लक्ष्मी एंड सीमा टीम फर्स्ट एवं आदित्य और अमन टीम में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजय प्रतियोगियों को समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

लूडो में पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम क्विक क्विज़ज़र में अंशिका अग्रवाल सिद्धि गोयल, गनी सैंथोलिया, समृद्धि अग्रवाल और रुचि अग्रवाल वही दूसरे स्थान पर रही टीम श्याम दीवाने में लोकेश डालमिया,आर्यन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और शिवम अग्रवाल शामिल थे। इन दोनों कार्यक्रमों का तीन दिन तक सफल संचालन प्रभारी आर्यन अग्रवाल (अंजनी),राहुल अग्रवाल,शगुन अग्रवाल,अमन अग्रवाल,अतुल अग्रवाल और सुजल अग्रवाल ने बहुत ही खूबसूरती से किया। आयोजन समिति ने इन सभी प्रभारियों को सफल संचालन लिए शुभकामनाएं दी।

एयर राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में 90 से अधिक महिला पुरषो ने लिया हिस्सा

स्थानीय रेड क्वीन में महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित एयर राइफल (निशानेबाजी प्रतियोगित में अग्र समाज के महिला एवं पुरुषों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता महिला और पुरुष दो वर्ग में रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में संजय बेरीवाल और संजना बेरीवाल प्रथम रहे। संजय और संजना पति-पत्नी है एवं हर वर्ष जयंती की निशानेबाजी प्रतियोगिता अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीतते आ रहे हैं। इस वर्ष भी शानदार जीत एवं प्रथम आने के लिए आयोजन समिति ने इस जोड़ी को बधाई दी। निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति द्वारा 2 दिन पूर्व बाहर से आए ट्रेनर द्वारा प्रतियोगियों को निशुल्क ट्रेनिंग भी दी गई थी। एयर राइफल पुरुष वर्ग में संजय बेरीवाल अंकित अग्रवाल एवं रौनक अग्रवाल ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में संजना बेनीवाल निशु अग्रवाल नंदिनी अग्रवाल ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रभारी सुगम अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल ने किया।

मटका फोड़ में भावेश नितिशा और घनश्याम ने शानदार अपनी जगह बनाई

महाराजा अग्रसेन जयंती में आयोजित मटका का प्रतियोगिता में 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। हर वर्ष इस प्रतियोगिता में जबरदस्त एंट्री आती है। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी के आंख में कपड़ा बांधकर हाथ में डंडा दिया जाता है एवं दूर रखें मटके को जाकर फोड़ना उन्हें रहता है। बहुत कमी प्रतियोगी मटके तक पहुंच पाते हैं या मटका फोड़ पाते हैं। इसलिए यह प्रतियोगिता दिलचस्प हो जाती है। इस वर्ष सबसे पहले मटका फोड़ कर भावेश बंसल ने पहला स्थान प्राप्त किया नितिशा अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही एवं घनश्याम गोयल ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता का संचालन मारवाड़ी युवा मंच से आशीष डोरा,तरुण अग्रवाल, आशुतोष चरक, सुदीप केडिया, अंकित अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, वंशज अग्रवाल,शारस्वत कलोनारिया,शुभम् अग्रवाल,प्रियांशु अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,अतुल अग्रवाल सदस्यों ने मिलकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क| एयर राइफल में संजय और संजना बेरीवाल ने फिर मारी बाजी, हर साल जीतती है ये निशानेबाज… – भारत संपर्क न्यूज़ …| SBI PO 2024 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या होनी चाहिए…| रामायण से जुड़ेगी ‘सिंघम अगेन’ की कहानी, बाजीराव बनकर श्रीलंका जाएंगे अजय देवगन – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ में खुले शासकीय नौकरियों के द्वार, छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न…- भारत संपर्क