संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क

0
संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क

क्रिकेट में रिकॉर्ड (Photo: Instagram)
संजय बांगर खुद तो जबरदस्त ऑलराउंडर रहे ही है. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उनका बेटा जो अब लड़की बन चुका है, वो भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खेल चुका है. वो भी अपने पिता की तरह ऑलराउंडर रह चुका है. लड़की बनने के बाद संजय बांगर के बेटे ने नाम भी बदल लिया है. उसका नाम अब अनाया बांगर है. लेकिन, जब वो आर्यन बांगर था तो उसने क्लब क्रिकेट में कई सारे मैच खेले हैं, जिसमें उसके नाम अच्छे-खासे आंकड़े दर्ज हैं.
28 छक्के-चौके के साथ 260 रन जड़े
अनाया बनने से पहले आर्यन ने क्लब क्रिकेट लेवल पर कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने कुल 24 चौके और 4 छक्के के साथ 260 रन जड़े थे. इसके अलावा आर्यन बांगर ने गेंद से 5 विकेट भी झटके थे.
15 मैचों का पोस्टमार्टम, ऐसे हैं आंकड़े
आर्यन बांगर ने जो 15 मैच क्लब लेवल पर खेले, उसमें 9 एक दिन वाले रहे. 5 मैच T20 के और 1 मुकाबला उन्होंने मल्टी डे फॉर्मेट का खेला. एक दिनी खेले 9 मैचों की 8 पारियों एक अर्धशतक के साथ आर्यन बांगर ने 208 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 बार 25 प्लस रन का आंकड़ा पार किया. एक दिनी मैच में आर्यन ने कुल 21 चौके और 4 छक्के लगाए थे. गेंदबाजी में उन्होंने अपने पांचों विकेट क्लब लेबल पर एक दिनी मैचों में ही लिए हैं.
ये भी पढ़ें

T20 मैचों में क्लब लेबल पर आर्यन के प्रदर्शन की बात करें तो 5 मैचों की 5 पारियों में 32 रन बनाए हैं. T20 में उन्होंने एक इनिंग में गेंदबाजी की है पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. आर्यन बांगर ने जो एक मल्टी डे मैच खेला है, उसमें 20 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में आर्यन ने गेंदबाजी नहीं की है.
इंग्लैंड में कराया हार्मोन ट्रांसप्लांट, आर्यन से बने अनाया
इंग्लैंड में हार्मोन ट्रांसप्लांट कराने के बाद आर्यन बांगर लड़की बने. उन्होंने अपना नाम भी बदलकर अनाया बांगर रख लिया. पिछले दिनों ही अनाया बांगर इंग्लैंड से इंडिया वापस लौटी हैं. भारत आकर अनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …