अपनी हार पर जमकर ताली पीटते नजर आए संजीव गोयनका, 60000 करोड़ के मालिक के सा… – भारत संपर्क

संजीव गोयनका और नेस वाडिया साथ-साथ (Photo: PTI)
अपनी हार का तमाशा देखने वाली बात तो आपने सुनी ही होगी. 4 मई की शाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी वही करते नजर आए. उन्होंने तालियां तो पिटी मगर अपनी टीम की जीत की खुशी में नहीं उसकी हार पर. और, ऐसा करते हुए संजीव गोयनका की तस्वीर भी अब वायरल हो चुकी है. गोयनका साहेब जब ऐसा कर रहे थे, तब वो अकेले नहीं थे. पंजाब किंग्स के को-ऑनर और करीब 60000 करोड़ रुपये के मालिक नेस वाडिया भी उनके साथ ही खड़े थे.
संजीव गोयनका और नेस वाडिया की वायरल तस्वीर
धर्मशाला में पंजाब और लखनऊ के बीच खेले मुकाबले के दौरान वायरल हुई तस्वीर में संजीव गोयनका और नेस वाडिया को गहन चर्चा करते देखा जा सकता है. जाहिर है उस दौरान दोनों के बीच बिजनेस की बातें तो हो नहीं रही होंगी. ऐसे में मसला मैच से ही जुड़ा होगा. तस्वीर में दोनों को ताली बजाते भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
Sanjiv Goenka clapping after Abdul Samad wicket😭 pic.twitter.com/C0OvWS8Sla
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 4, 2025
अब 60000 करोड़ की संपत्ति के मालिक नेस वाडिया को ताली बजाते देखकर तो समझ आता है. क्योंकि उनकी टीम ने ना सिर्फ मैच में अच्छा परफॉर्म किया बल्कि आगे मुकाबला भी जीता. मगर संजीव गोयनका को भी नेस वाडिया के साथ ताल से ताल मिलाते देखकर लोगों को जरा हैरानी हुई.
ये संजीव गोयनका बदले-बदले से है!
ये वायरल तस्वीर उस वक्त की मालूम होती है जब 24 गेंदों पर 45 रन की पारी खेलकर अब्दुल समद आउट हुए थे. उसी दौरान संजीव गोयनका ने इस तरह से ताली बजाई थी. इतना ही नहीं इसके बाद टीम हार गई उसके बावजूद वो 74 रन की बेजोड़ पारी खेलने वाले अपनी टीम के खिलाड़ी आयुष बदोनी की तारीफ करते, उनके लिए खुशी जाहिर करते दिखे.
A tough result in Dharamshala, but commendable knocks by our young talents @_AyushBadoni_ and @ABDULSAMAD___1 kept the fight alive and the spirit high. Inspiring performance by Akash Singh in his debut match for @LucknowIPL.
Three games to go. Six points to play for. Fingers pic.twitter.com/y3n9p2kl2F
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 4, 2025
साफ है कि IPL 2024 के संजीव गोयनका और IPL 2025 के संजीव गोयनका में फर्क तो दिखा है. वो गोयनका जो हार पर तिलमिलाए से दिखते थे. इस बार संयम से काम ले रहे हैं. और, अपने खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन भी दे रहे हैं.
60000 करोड़ के मालिक नेस वाडिया PBKS के को-ऑनर
IPL 2025 में संजीव गोयनका जैसे अपनी टीम LSG के हर मैच में स्टेडियम में मौजूद होते हैं. वैसे नेस वाडिया पंजाब किंग्स के लिए नहीं दिखे हैं. शायद धर्मशाला में खेला मुकाबला इस सीजन का पहला मैच रहा, जिसमें 60000 करोड़ की संपत्ति के मालिक नेस वाडिया अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद दिखे हैं.