संकष्ठी चतुर्थी: विघ्नहर्ता का हुआ आम से श्रृंगार, भक्तों ने…- भारत संपर्क
संकष्ठी चतुर्थी: विघ्नहर्ता का हुआ आम से श्रृंगार, भक्तों ने की पूजा
कोरबा। संकष्ठी चतुर्थी रविवार को मनाया गया। शहर के गणेश मन्दिरों में पूजा-अर्चना, अभिषेक किया गया। भगवान का सीजन फल आम से विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद भक्तों ने भगवान का अभिषेक किया। श्रृंगार एवं चने का प्रसाद अर्चना कराया गया। विशेष फलों का श्रृंगार भक्तों ने कराया। आगामी अंगारक संकष्टी चतुर्थी अभिषेक 25 जून को होगा।