27 साल की उम्र में लिया संन्यास, अब कैंसर की वजह से दिग्गज खिलाड़ी हुई मौत – भारत संपर्क

0
27 साल की उम्र में लिया संन्यास, अब कैंसर की वजह से दिग्गज खिलाड़ी हुई मौत – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर का निधन. (फोटो- Sean Garnsworthy/Getty Images)
क्रिकेट जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दिग्गज का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा, लेकिन उसने जो कारनामे किए वो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखे जाएंगे. 23 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 27 साल की उम्र में ही संन्यास का ऐलान भी कर दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए फैंस को इस दिग्गज के निधन की जानकारी दी है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर का निधन
बाएं हाथ के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बॉब काउपर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बॉब काउपर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद शनिवार सुबह मेलबर्न में निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया और सेरा हैं. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बॉब काउपर घरेलू धरती पर एक ताकतवर खिलाड़ी थे और ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्लेबाजी औसत 75.78 रन था जो अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा औसत है, जो केवल सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से पीछे है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉब काउपर के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉब काउपर के निधन पर शोक मना रहा है. बॉब एक ​​शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट शतक बनाए, जिसमें 1966 में एमसीजी में एक शानदार एशेज तिहरा शतक भी शामिल है. हमारी संवेदनाएं बॉब के परिवार, दोस्तों और उनके साथियों के साथ है.’

Today, Australian Cricket is mourning the loss of Bob Cowper OAM.
Bob was an elegant left-handed batter who scored five Test centuries for Australia, including a superb Ashes triple-century at the MCG in 1966.
Our thoughts are with Bob’s family, friends and teammates. pic.twitter.com/Zod0pDRH9T
— Cricket Australia (@CricketAus) May 11, 2025

वो खास रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेगा
बॉब काउपर ने जुलाई 1964 और जुलाई 1968 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 46.84 की औसत से 2,061 रन बनाए. बतौर गेंदबाज उन्होंने 36 विकेट भी चटकाए थे. काउपर ने 1965-66 के एमसीजी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो हमेशा याद रखी जाएगी. इस मैच में उन्होंने 12 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 589 गेंदों में 307 रन बनाए थे. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में तिहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 1968 में एशेज दौरे के दौरान लीड्स में खेला था. उन्होंने सिर्फ 27 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था और अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर केंद्रित कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल को कप्तान बनाने से पहले परखना जरूरी, BCCI और टीम इंडिया को मिली स… – भारत संपर्क| हम किसी को बाध्य नहीं कर सकते.. तमिलनाडु, केरल और वेस्ट बंगाल में NEP लागू करने…| कौन है एक्टर मिहिर आहूजा? आरजे महवश के साथ जिनके रोमांटिक सीन हुए वायरल – भारत संपर्क| महाजाल से बदली जिंदगी : रूपलाल और राजेश की नई शुरुआत – भारत संपर्क न्यूज़ …| मूसलाधार बारिश में मजे से खाते दिखे बाराती, पेट भरने के लिए बैठाया ऐसा जुगाड़