Sanskrit vedic university zoom meet hacked by some people and play objectio… – भारत संपर्क

0
Sanskrit vedic university zoom meet hacked by some people and play objectio… – भारत संपर्क

ऑनलाइन मीटिंग में चलाया अश्लील वीडियो
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन मीटिंग में बहुत ही विशिष्ट लोग जुड़े हुए थे. इस ऑनलाइन मीटिंग में व्याख्यान के साथ ही अपनी जानकारी को एक दूसरे के साथ शेयर किया करते हैं. महीने में कई बार इस तरह की गूगल मीट आयोजित होती है, जो कि अब तक सफल भी रही है. लेकिन महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय की जूम मीट को हैक कर इस पर अश्लील फिल्म चलाने का एक मामला सामने आया है. इस गंभीर मामले को लेकर जल्द ही साइबर सेल में शिकायत की जाएगी.
दरअसल, मामला कुछ इस प्रकार है कि महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग की ओर से ऑनलाइन मीट पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया था. लेकिन व्याख्यान के आधे घंटे बाद ही इस जूम मीटिंग में कुछ विदेशी दिखाई देने लगे, जिन्होंने इसे हैक कर लिया था. सभी मीट में शामिल लोग समझते कि क्या हुआ उसके पहले ही मीट पर अश्लील फिल्म चला दी.
दिल्ली और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोफेसर
इस मीट में ऑनलाइन मीटिंग में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. धनंजय कुमार पांडेय हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से जुड़े थे. दिल्ली, इलाहाबाद समेत कई विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालयों के कुलपति और महिला प्रोफेसर, रिसर्च स्कालर व अन्य सहित करीब 77 लोग शामिल हो चुके थे. करीब 4.30 बजे अचानक विदेशी हैकर ने जूम मीट को हैक कर आपत्तिजनक विदेशी फिल्म अपलोड कर दी.
ये भी पढ़ें

मीट के दौरान अचानक हुए इस बदलाव से सभी असहज हो गए. क्योंकि इस मीट पर पुरुषों के साथी बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई थीं, जिन्होंने जब इस मीट पर अश्लील फिल्में चलते हुए देखा. तुरंत ही वहां से री-मूव हो गईं. बाद में इस बात पर जमकर बवाल मचा और मामले में हैकर्स की शिकायत ऑनलाइन पर करने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन साइबर सेल को भी शिकायती पत्र लिखने की बात कही जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क