कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, करोड़ों… – भारत संपर्क

0
कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, करोड़ों… – भारत संपर्क
कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, करोड़ों की हैं मालकिन

सपना चौधरी

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर में नाम कमाया है. कभी आम लोगों की तरह जिंदगी जीने वाली सपना चौधरी अपने डांस के शौक के चलते बड़ा नाम कमाने में कामयाब रहीं. बाद में उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जाने का मौका भी मिला. वहीं वो बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर्स भी कर चुकी हैं.

सपना चौधरी को शुरू से ही डांस का शौक था. समय के साथ उन्होंने इसे अपना पेशा बना लिया. धीरे-धीरे वो डांस से हरियाणा में पॉपुलर होने लगीं. फिर देशभर में उनके डांस वीडियो वायरल होने लगे. लोग उन्हें पहचानने लगे और वो एक जाना-माना नाम बन गई. शोहरत के साथ ही सपना की दौलत में भी इजाफा होने लगा. कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना आज एक स्टेज शो के लिए 25 से 30 लाख रुपये तक लेती हैं.

ये भी पढ़ें

कभी 3100 रुपये कमाती थीं सपना चौधरी

सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनका सपना पुलिस इंस्पेक्टर बनने का था, लेकिन उनके सिर से पिता का साया उठने के बाद महज 13 साल की छोटी उम्र में उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. ऐसे में उन्होंने डांस करना ही जारी रखा. करियर के शुरुआती दिनों में सपना को स्टेज शो के लिए 3100 रुपये तक दिए जाते थे.

अब एक शो के लेती हैं 25-30 लाख रुपये

कभी एक शो के लिए महज 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी रिुपोर्ट्स के मुताबिक अब एक शो से लाखों रुपये कमाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 25 से तीस लाख रुपये की भारी भरकम फीस वसूलती हैं. वहीं दो से तीन घंटे तक के छोटे इवेंट के लिए सपना तीन लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.

50 करोड़ रुपये की मालकिन हैं सपना

सपना चौधरी की कमाई का जरिया स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा म्यूजिक वीडियो, आइटम नंबर्स आदि भी है. सपना आज एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबीक हरियाणवी डांसर की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है. वहीं उनके पास ऑडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महिला जागृति समूह बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया फाग महोत्सव,…- भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का बगीचा में हुआ कार्यालय का उद्घाटन, मंच…- भारत संपर्क| विधायक फूलसिंह राठिया ने जिला पंचायत छोड़कर समस्त विधायक…- भारत संपर्क| नगर निगम में सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले…- भारत संपर्क| IPL 2025: रियान पराग ने छक्के-चौकों से ही ठोक दिया शतक, राजस्थान रॉयल्स के … – भारत संपर्क