6 घंटे में सुलझा चोरी का मामला, सरकंडा पुलिस और एसीसीयू टीम…- भारत संपर्क

0
6 घंटे में सुलझा चोरी का मामला, सरकंडा पुलिस और एसीसीयू टीम…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा थाना और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 घंटे के भीतर दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गीता ज्वेलर्स से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवर और ओम मेडिकल से चोरी की नगदी सहित कुल 3.5 लाख रुपए का मसरूका बरामद किया है।

आरोपी की पहचान विशु लहरे उर्फ ढोलू (25 वर्ष) निवासी मंगला बस्ती, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर के रूप में हुई है।

मामला ऐसे खुला

प्रार्थी रितेश गुप्ता, निवासी देवंदन नगर फेस-2, ने 8 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी ज्वेलरी शॉप गीता ज्वेलर्स का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 3,000 रुपए नगद चोरी हो गए हैं। इसी तरह, प्रार्थी केशव प्रसाद साहू ने बताया कि उनकी ओम मेडिकल दुकान से भी ताला तोड़कर 2,700 रुपए नगद चोरी हुए हैं। दोनों घटनाएं 7 अगस्त की रात हुई थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल, एएसपी (एसीसीयू) अनुज कुमार और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की मदद से आरोपी को स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की वारदातें स्वीकार कीं और चोरी का सामान बरामद करा दिया।

टीम को मिला सराहना

इस कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पांडेय, सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े, सत्य कुमार पाटले एवं एसीसीयू के प्र.आर. आतिश पारिक, आर. रवि यादव, तदबीर पोर्ते और राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: शिकार को मजे से खा रहा था शेर, वीडियो बनाने के लिए जंगल के राजा करीब पहुंचा…| क्या है चेहरे पर शैंपू लगाने का ट्रेंड? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया पूरा सच| 11 साल पहले शुरू हुई थी देश में Metro, अब दुनिया में तीसरा…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री को जशपुर की दीदियों ने बांधी राखी, रक्षा बंधन का त्योहार भाई…- भारत संपर्क| 9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए केवल 24 रन, मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सीरीज … – भारत संपर्क