सरकंडा पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा, 8 आरोपी गिरफ्तार – धारदार…- भारत संपर्क

0
सरकंडा पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा, 8 आरोपी गिरफ्तार – धारदार…- भारत संपर्क






बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी से धारदार स्टील का चाकू और दूसरे से 22.5 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत 4,450 रुपये) बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में 10 अगस्त को विशेष अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय और पुसके मोपका प्रभारी निरीक्षक भावेश सेण्डे के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने 22 गुंडा बदमाशों और 6 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान चिंगराजपारा सुभाष चौक में आरोपी हिमेश साहू उर्फ राहुल को चाकू लहराते पकड़ा गया। वहीं मोपका में दीपेन्द्र वर्मा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा झुंड बनाकर उपद्रव करने वाले 6 अन्य बदमाश — रोशन पटेल, आदर्श सेन, अजय पटेल, धीरज दास, आशीष यादव और राजा यादव उर्फ राहुल के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।


Post Views: 10



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 पर आउट हो गए 10 बल्लेबाज, इस टीम ने सिर्फ 2 गेंदों में जीता T20 मैच – भारत संपर्क| Check Name in Voter List: घर बैठे मतदाता सूची में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम – भारत संपर्क| क्या गोलमाल है! Saiyaara की एक्ट्रेस का Munjya के हीरो संग 40 सेकंड का रोमांस,… – भारत संपर्क| INSTA से मिला लड़की के सुसाइड अलर्ट, 18 मिनट में पहुंची पुलिस… बचा ली युव… – भारत संपर्क| बिहार: महिला SI ने केस से धारा हटाने के लिए मांगी घूस, अब हो गई सस्पेंड