फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क

0
फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क






बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सरकण्डा पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में फरार आरोपियों की धरपकड़ तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में बीट प्रभारी एवं आरक्षकों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटियों को पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान गिरफ्तारी वारंटी अशोक कुमार गोड़, राजा वर्मा, नैना महानंद एवं सुनीता महानंद को तथा स्थायी वारंटी कोमल विश्वकर्मा, कामिनी कश्यप एवं राजा वर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि न्यायालय से जमानत मिलने के बाद अभियुक्त यदि पेशी तिथि पर उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ेगा।

इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर अंकुश लगाने विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक और कार्रवाई को अंजाम दिया। 25 अगस्त को अशोक नगर तालाब के पास लोहे का धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी साहिल यादव (18 वर्ष), निवासी अशोक नगर अटल आवास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और फरार एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…