आरटीओ ऑफिस के पास नशीली टेबलेट बेचते युवक को सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क




बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के पास अवैध रूप से नशीली टेबलेट बेचते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 266 नग प्रतिबंधित कैप्सूल और बिक्री की नगद रकम जब्त की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला इंजेक्शन और टेबलेट बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की मदद से पतासाजी की जा रही थी। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरटीओ कार्यालय के सामने लगरा मेन रोड पर एक युवक नशीली टेबलेट बेच रहा है।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय ने तत्काल टीम तैयार कर कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम यश उर्फ योगविंद्र चन्द्राकर (19 वर्ष), निवासी दर्राभाठा थाना सीपत बताया।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो दो डिब्बों में रखे प्रतिबंधित NRs Dieyelomine Hydrochloride Tramadol Capsule के 33 स्ट्रिप, कुल 266 नग, कीमत 1716 रुपए और बिक्री की नगद राशि 480 रुपए बरामद हुए। आरोपी के पास इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 976/2025, धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।
Post Views: 7