सरकंडा पुलिस ने चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले बदमाश को…- भारत संपर्क



बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दुर्गेश सूर्यवंशी (20) निवासी चिंगराजपारा के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गेश चाकू लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को चाकू के साथ दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में की गई।
Post Views: 11