सरकंडा पुलिस का ऑनलाइन सट्टेबाजों पर शिकंजा, पांच आरोपी…- भारत संपर्क


बिलासपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलवाने वालों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और ₹10,390 नगद बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी निलेश पांडेय और उनकी टीम ने कपिल नगर, सरकंडा में रेड कार्रवाई की।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में उन्होंने ‘क्रिकेट ऑनलाइन गुरु’ नामक ऐप के जरिए सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। आरोपियों के अनुसार, वे मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर हर गेंद, ओवर और विकेट पर सट्टा लगवाते थे। जीत-हार के अनुसार रकम का लेनदेन डिजिटल माध्यम से किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजदीप साहू (23), अमलीडीह, जिला बलौदा बाजार
- किशोर कुमार कोयल (23), मोहतरा, जिला बलौदा बाजार
- रथ राम साहू (24), गेवरा, जिला जांजगीर-चांपा
- विनय कुमार पटेल (25), सिलादेही, जिला जांजगीर-चांपा
- दिकेश्वर साहू (22), अमलदेही, जिला मुंगेली
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे सट्टा खेलने वालों और आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 5