Sarangarh News: 8 लाख 80 हजार के गांजा जप्त….हुंडई कार में कर…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: 8 लाख 80 हजार के गांजा जप्त….हुंडई कार में कर…- भारत संपर्क

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एसडीओपी महोदय के द्वारा जिले में कच्ची महुवा शराब जुआ सट्टा अवैध मादक पदार्थ गांजा मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित करते आ रहे हैं कि 13 फरवरी को थाना प्रभारी बरमकेला सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर आरक्षक मिन केतन पटेल कन्हैया चौहान बिहारी लाल साहू प्रकाश धिरही अशोक पटेल सूरज सिदार के साथ वनोंपज जांच नाका बरमकेला सारंगढ़ मार्ग मे वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा तरफ से एक सफेद रंग का हुंडई एक्सेंट वाहन में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे दौड़ा कर पकडे तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास सिंह ठाकुर पिता शिव शंकर सिंह ठाकुर निवासी पटेल पारा पाली थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया तथा वाहन हुंडई एक्सेंट O R. 02.R 0811सफ़ेद रंग के कार के संबंध में पूछताछ करने तथा कार की तलाशी लेने पर उक़्त वाहन के पीछे डिक्की मे व बिच सीट मे कुल 88 पैकेट अवैध मादक प्रदार्थ गांजा मिलने पर संदेही विकास सिंह ठाकुर बतया कि कोरबा के पवन राजपूत सिंह के द्वारा मुझे व रवि मिश्रा को 12 फरवरी को बोला कि वाहन हुंडई एक्सेंट OR.02. R.0811 सफ़ेद रंग को तुम लोग दोनों उड़ीसा के बलांगीर लेकर पहुँचो मै भी वहाँ पहुँचूँगा कहने पर उक़्त वाहन को लेकर मै तथा रवि मिश्रा उड़ीसा बलांगीर पहुंचे रात्रि में पवन राजपूत बलांगीर आकर उक्त वाहन को कुछ दूर ले गया और वापस आकर मुझे बोला कि गाडी के डिक्की और बिच सीट मे गांजा रखा है

 

इसे तुम लोग लेकर चंद्रपुर पहुँचो कहने पर हम दोनों बलांगीर से चंद्रपुर के लिए निकले कि दिनांक 13/02/2024 को बरमकेला के पुलिस वाले वन विभाग के जांच नाका के पास पकडे तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी विकास सिंह ठाकुर निवासी पाली थाना पाली जिला कोरबा को परिवहन करने के संबंध में नोटिस देने पर कोई कागजात नहीं होना बताने पर आरोपी विकास सिंह ठाकुर पिता शिव शंकर सिंह ठाकुर निवासी पाली थाना पाली जिला कोरबा के कब्जे से उक्त वाहन के डिक्की व बीच सीट में रखें अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 88 पैकेट 88 किलो ग्राम कीमती आठ लाख अस्सी हजार रूपया एक हुंडई कार कीमती चार लाख रूपया व दो नग मोबाइल कुल कीमती बारह लाख नब्बे हजार रूपया को जप्त कर धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत उक़्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क