Sarangarh News: लोकसभा निर्वाचन मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: लोकसभा निर्वाचन मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से…- भारत संपर्क
FILE PHOTO

सारंगढ़ विधानसभा की 17 और बिलाईगढ़ विधानसभा की 18 राउंड होगी गिनती

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जून 2024/ लोकसभा सीट रायगढ़ में शामिल सारंगढ़ विधानसभा और जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में शामिल बिलाईगढ़ विधानसभा के मतों की गिनती 4 जून 2024 मंगलवार को सुबह 8 बजे से किया जाएगा। जिले के कुल 721 मतदान केन्द्र में वोटिंग हुआ है। दोनों विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 21-21 टेबल मतगणना हॉल में स्थापित किया गया है, जिसमें सारंगढ़ विधानसभा का 17 राउंड गिनती होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा का 18 राउंड गिनती होगा।

जिले के 5 लाख 71 हजार 196 मतदाता तय करेंगे हार-जीत
8 फरवरी 2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में 5 लाख 71 हजार 196 मतदाता हैं। कुल पुरूष मतदाता 2 लाख 84 हजार 133 हैं वहीं 2 लाख 87 हजार 56 कुल महिला मतदाता हैं। कुल मतदाता तृतीय लिंग 7 हैं। इसी प्रकार कुल सेवा मतदाता 315 है। कुल दिव्यांग मतदाता 8 हजार 110 है। इसके अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा के 345 मतदान केन्द्र में वोटिंग हुआ है। इस विधानसभा में कुल 2 लाख 65 हजार 930 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 31 हजार 491 पुरूष मतदाता है और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 435 है। 4 तृतीय लिंग मतदाता और 78 सेवा मतदाता हैं। 4 हजार 899 कुल दिव्यांग मतदाता हैं। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा के 376 मतदान केन्द्र में वोटिंग हुआ है। इस विधानसभा में 1 लाख 52 हजार 642 पुरूष मतदाता, 1 लाख 52 हजार 621 महिला मतदाता है। 3 तृतीय लिंग मतदाता और 237 सेवा मतदाता हैं। 3 हजार 211 कुल दिव्यांग मतदाता हैं।

Previous articleCG News: बेटे के साथ राशन लेकर लौट रहे मां बेटे को हाइवा ने मारी टक्कर, हादसे में CISF जवान की पत्नी की हो गई मौत
Next articleकोयला घोटाला में कोर्ट ने सौम्या-रानू को दो दिन, समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को 10 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क