Sarangarh News: खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत कर रहे 9 वाहनों को…- भारत संपर्क


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 फरवरी 2024/कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कोसीर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर 09 वाहनों को जप्त कर आगामी कार्यवाही तक थाना कोसीर के सुपुर्दगी में दिया गया। संबंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने पर ग्राम सिघनपुर, मल्दा(अ), दहिदा तथा बरभाठा से रेत का अवैध रूप से उत्खनित होना बताया गया।