Sarangarh News: शेयर मार्केट किप्टो करेंसी में लोगों से पैसा…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: शेयर मार्केट किप्टो करेंसी में लोगों से पैसा…- भारत संपर्क

 

करोड़ रूपये की धोखाधड़ी…मुख्य आरोपी शिवा साहू के साथ मिलकर गिरफ्तार आरोपी घटना को दिया था अंजाम

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले एवं आस पास के जिलों में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम दोगुना करने का लालच देकर घोखाधड़ी करने की प्रार्थी सौरभ अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीरता को देखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निवेदिता पाल उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ मनीष कुवर के सत्त मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा स०उ०नि० टीकाराम खटकर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी वृन्दा साहू निवासी जैजेपुर से पूछताछ किया जिन्होने जैजेपुर के आस पास के लोगों से मुख्य आरोपी शिवा साहू निवासी रायकोना के शेयर मार्केट किप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने व 08 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किये करीब 04 करोड रूपये को मुख्य आरोपी शिवा साहू के एक्सीस बैंक एवं आईडीएफसी बैंक खाता में जमा करना एवं कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि प्राप्त करना कमीशन से प्राप्त रकम में से हुण्डई कार खरीदना एवं रकम ट्राजेक्शन का हिसाब किताब अपने मोबाईल में स्वीकार किया गया है। उक्त आरोपी को सबंधित प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिअनुरूप गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर उप जेल सारंगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी से घटना में उपयोग लाये मोबाईल जप्त किया गया है।

मामले की विवेचना में उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर मुख्यालय सारंगढ़, थाना प्रभारी सरसींवा (स०3०नि०) टीकाराम खटकर, सउनि सावित्री कोराम, प्र०आर० 19 धनेश्वर उराव, प्र०आर० 43 फागुलाल निराला, प्र०आर० 56 सुमतराम डहरिया, आरक्षक गौरी शंकर भारद्वाज सुदर्शन राणा, कमल किशोर साहू, मुनी अनंत, प्रकाश भारद्वाज का योगदान रहा।

नाम गिरफ्तार आरोपी वृन्दा साहू पिता स्व० सीटुराम साहू उम्र 37 वर्ष साकिन जैजेपुर वार्ड क० 08 थाना जैजेपुर जिला सक्ती छ०म०

Previous articleमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का किया शुभारंभ…बाल विवाह रोकने महिलाओं को दिलाई शपथ
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क