Sarangarh News: कमरे में मिला पटवारी की 4 दिन पुरानी लाश…मामले…- भारत संपर्क


सारंगढ़। बिलाईगढ़ नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड में पटवारी की संदिग्ध हालत में अपने ही घर में लाश मिली. लाश तीन से चार दिन पुरानी लग रही है. घटना की जानकारी के बाद भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची. बिलासपुर से फॉरेंसिक और रायगढ़ से डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है।
बिलाईगढ़ ईलाका के नगर पंचायत भटगांव में पटवारी लाकेश्वर मानिकपुरी का लाश उनके ही मकान में संदिग्ध हालात में मिला हैं। पटवारी जमगहन हल्का नम्बर- 3 व 4 में पदस्थ था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एस. पी. पुष्कर शर्मा और स्थानीय थाना प्रभारी अमृत भार्गव की टीम मौके पर पहुँचा और शव का मुआयना किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर मामलें को बारीकी से जाँच कर रही हैं। साथ ही मकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
वहीं फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट डॉ. समीर कुमार कुर्रे व थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने मीडिया को बताया कि बॉडी 4 दिन पुरानी हैं और घटना स्थल पर ब्लड को देखकर ही जाँच की जा रहीं हैं। मौके पर 3-4 शराब की बोतलें भी जप्त की गई हैं जिन्हें जाँच के लिए भेजा जा रहा हैं। यह घटना हत्या हैं या और कुछ उसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा और मामले में खुलाशा हो पाएगी। फिलहाल शव का पंचनामा कर पी एम के लिए बिलाईगढ़ भेजा गया हैं।