Sarangarh News: पुलिस की जुआड़ियो पर बड़ी कार्रवाई…जुआ खेलते 11…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: पुलिस की जुआड़ियो पर बड़ी कार्रवाई…जुआ खेलते 11…- भारत संपर्क

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रहे जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सरसिवा सउनि टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में 23 मई को थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के द्वारा अपने स्टाफ के साथ ग्राम खम्हरिया अंतराम साहू के घर पीछे बाडी पास जुआ रेड कार्यवाही कर आरोपीगण के पास एवं फड से  52 पत्ती ताश  नगदी रकम 2,09,000/- रूपये  एक चटाई तथा कार XL6 सीजी 11 बीएम 5347 को जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ.ग. जुआ अधि. 2022 अंतर्गत होने के कारण आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार आरोपी- 1. गणेशराम बघेल पिता महादेवप्रसाद बघेल उम्र 40 साल साकिन गिरसा थाना सरसीवा 2. अंतराम साहू पिता करमसिंह साहू उम्र 33 वर्ष साकिन खम्हरिया थाना सरसीवा 3. लाला श्रीवास पिता स्व. लक्ष्मण श्रीवास उम्र 33 वर्ष साकिन गिरसा थाना सरसीवां 4. दिनेशकुमार साहू पिता बिरीछराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन चांटीपाली थाना डभरा जिला सक्ती 5. राजेन्द्र जायसवाल पिता हुलास जायसवाल उम्र 23 साल साकिन छपोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती 6. मदन साहू पिता गणेशराम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन छपोरा जिला सक्ती

जप्ती- 01. 52 पत्ती ताश 02. नगदी रकम 2,09,000/- रूपये 03. एक चटाई 04. एक कार XL6 सीजी 11 बीएम 5347 कीमत करीब 15 लाख रुपए
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के हमराह में प्र0आर0 आनंद निराला, आर0 गौशीशंकर भारद्वाज, प्रकाश भारद्वाज, धनंजय खाण्डेकर का विशेष योगदान रहा है।

दुसरे मामले में 5 जुआडीयान गिरफ्तार

थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम धारासिव में छापामार कार्यवाही कर 5 जुआडीयान को गिरफ्तार किया गया  है।आरोपीयो के कब्जे से व  20200 रू एवं 52 पत्ती तास  जप्त किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में  23 मई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धारासीव दर्राभाटा के पास सार्वजनिक स्थान पर में रुपए पैसे का दावा लगा कर काट पत्ती नमक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हांथ पकड़ा गया।

आरोपीयान 1 बिहारी लाल लहरे पिता लाल बहादुर लहरे उम्र 34 वर्ष ग्राम धारासीव
(2) सुखलाल लहरे पिता कार्तिक राम उम्र 28 वर्ष ग्राम धारासीव
(3) दिनेश कुमार साहू पिता मुकंद राम साहू उम्र 39 वर्ष ग्राम धारासीव
(4) चंद्रशेखर रात्रे पिता आनंद राम रात्रे उम्र 23 वर्ष ग्राम गिरवानी थाना भटगांव
(5) ओम प्रकाश साहू पिता छतराम साहू उम्र 26 वर्ष ग्राम तेंदूदरहा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ के कब्जे फड़ से नकदी रकम 20200 रू एवं 52 पत्ती तास को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 3 के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी , ASI विमला मनहर आरक्षक प्रत्येंन बर्मन पंकज साहू एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क