Sarangarh News: 4 किलोमीटर तक जलती हुई रोड पर दौड़ी ट्रक……- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: 4 किलोमीटर तक जलती हुई रोड पर दौड़ी ट्रक……- भारत संपर्क

सारंगढ़। आज दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने सारंगढ़ से बरमकेला मार्ग मे आग लगे ट्रक को सरपट दौड़ते देखा, जंगल के घाटी में आज जलती हुई ट्रक को चलते देख लोगो की रूह कांप गई। लगभग 4 किलोमीटर तक जलती हुई ट्रक रोड पर दौड़ रही थी। बरमकेला घाटी में घाटी के कोहनी मुड़ान से माथा तालाब के पास स्थित वन विभाग के बैरियर के पास जाकर रुकी और वहा पर स्थित हैंडपंप से आग बुझाने की असफल कोशिश की गई। मामले की जानकारी होने पर बरमकेला से पानी टैंकर भेजा गया किंतु अपर्याप्त था। वही मामले की जानकारी सारंगढ़ नगर पालिका को दिया गया तथा तत्काल फायर ब्रिगेड वहा पहुंची और सभी ने मिलकर आज बुझाया। लेकिन 1 घंटे तक जलती ट्रक से आवागमन पर विराम लग गया था। चालक ने बताया कि ट्रक क्रमांक CG13 AK 4346 खरसिया के बजरंग अग्रवाल का है तथा सीमेंट खाली करने सारंगढ़ की ओर गया था। खाली ट्रक वापस आ रही थी। उसको कोहनी मुड़ान के पास ज्ञात हुआ कि टायर जल रहा है किंतु वहा पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से वह जलती हुई ट्रक को चलाते हुए तालाब के पास तक गया। ट्रक के लगभग 12 टायर जल गए और पीछे डाला भी जल गया। थाना बरमकेला के टीम और थाना प्रभारी विजय गोपाल, बन विभाग के हीरालाल नायक और सहयोगी के साथ सारंगढ़ फायर ब्रिगेड टीम के संजू यादव और सुनील पांडे ने आग पर काबू पाने में विशेष प्रयास किया।

Previous articleन्यू जलपाईगुड़ी में रेल हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Next articleRaigarh News: विद्युत तार के चपेट में मृत राठिया की पत्नी को विद्युत विभाग ने दी 4 लाख रुपये की सहायता राशि
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क