भाग्यश्री की तरह साड़ियां गणेश चतुर्थी पर देंगी परफेक्ट फेस्टिव लुक – Hindi News…

भाग्यश्री ने बॉर्डर वाली बंधेज प्रिंट साड़ी में खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने गले में ग्रीन, वाइट पर्ल वाली गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है. कानों में झुमके, मांग टीका, बैंगल्स और रिंग के साथ लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस का ये लुक फेस्टिवल परफेक्ट है.