आरा रेलवे स्टेशन पर डबल मर्डर, सरफिरे आशिक ने पिता-बेटी को गोली मारकर की…

बिहार के आरा जिले में अपराधियों के तांडव सर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला आरा रेलवे स्टेशन का है, जहां हथियारबंद अपराधी ने पिता और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना आरा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के रैंप ब्रिज पर हुई. सभी के सामने हुई इस घटना ने आरा रेलवे स्टेशन के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वहीं मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार (50) और उनकी बेटी आयुषी कुमारी (16) के रूप में हुई. गोली मारने वाला आरोपी असानी गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार का बेटा अमन कुमार है, जिसने अनिल और उनकी बेटी आयुषी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
पिता-बेटी की हुई मौत
अमन ने पिता-बेटी को सिर में गोली मारी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद खुद को भी सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गए. रैंप ब्रिज को सील कर दिया गया. घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
एएसपी परिचय कुमार ने दी जानकारी
वहीं घटना के बाद एएसपी परिचय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवारवालों से घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पिता और बेटी दोनों ही स्टेशन पर पहुंचे थे. पिता अनिल कुमार अपनी बेटी को दिल्ली जा रही ट्रेन पर बैठाने के लिए आया था. इसी दौरान अमन कुमार ने दोनों को पहले गोली मारी और फिर खुदकुशी कर ली. यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. तीनों मृतकों की पहचान हो गई है.