दही हांडी कार्यक्रम में झगड़ा, सिरगिटटी पुलिस ने 5 आरोपियों…- भारत संपर्क



बिलासपुर। दही हांडी फोड़ कार्यक्रम के दौरान सिरगिटटी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिटटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और झगड़ा करने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
- विजय यादव पिता सहसराम यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी मन्नाडोल, सिरगिटटी।
- ताकेश उर्फ अन्नू मानिकपुरी पिता जीवन दास मानिकपुरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी साहू किराना दुकान के पास, सिरगिटटी।
- कैलाश उर्फ केरी मरावी पिता दादूराम मरावी, उम्र 22 वर्ष, निवासी नयापारा, सिरगिटटी।
- शिवाकांत उर्फ मुंडू मेहर पिता विनोद मेहर, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, सिरगिटटी।
- संतोष दास उर्फ छोटू मानिकपुरी पिता नारायण दास मानिकपुरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी बन्नाक चौक, सिरगिटटी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 11