Sarkari Naukri 2025: इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं के लिए निकली नौकरियां, ऐसे…


अप्लाई PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा.
Image Credit source: getty images
PGCIL Vacancy 2025: इंजीनियरिंग डिग्री पूरी कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए 27 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पीजीसीआईएल ने कुल 1543 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. बीई/बीटेक और बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री वाले ग्रेजुएट विशेष रूप से सिविल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार शाखाओं में विशेषज्ञता वाले कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन सामान्य FTE लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर एक ही पाली में किया जाएगा.
PGCIL Recruitment 2025 Posts: किसके कितने पद?
- फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 532
- फील्ड इंजीनियर (सिविल) 198
- फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) 535
- फील्ड सुपरवाइजर (सिविल) 193
- फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार) 85
- पीजीसीआईएल भर्ती 2025: पात्रता मानदंड
PGCIL Vacancy 2025: क्या मांगी गई है योग्यता?
फील्ड इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए और एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. वहीं फील्ड सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदक के पास इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में कम से कम 55% अंकों के साथ पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए.
PGCIL Jobs 2025: कितनी होनी चाहिए उम्र?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 29 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. आवेदकों के उम्र की गणना 17 सितंबर 2025 से की जाएगी.
PGCIL Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
- कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर जाएं.
- यहां फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब नोटिफिकेशन को पढ़ें और नियमानुसार आवेदन करें.
PGCIL Vacancy 2025 Notification pdf इस लिंक पर क्लिक कर कैंडिडेट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
PGCIL Vacancy 2025 Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?
फील्ड इंजीनियर पद पर कैंडिडेट का मूल वेतन 30,000 रुपए है, जिसमें 30,000-3%-1,20,000 रुपए का पे बैंड है. साथ ही औद्योगिक डीए, एचआरए और भत्ते भी शामिल हैं. वार्षिक वेतन पैकेज लगभग 8.9 लाख रुपए है, जिसमें मूल वेतन का न्यूनतम 35% भत्ते शामिल हैं. वहीं फील्ड सुपरवाइजर पद पर मासिक वेतनमान 23,000-3%-1,05,000 रुपये है, जिसमें 23,000 रुपये का प्रारंभिक मूल वेतन, औद्योगिक डीए, एचआरए और भत्ते शामिल हैं. कुल वार्षिक सीटीसी लगभग 6.8 लाख रुपए है, जिसमें मूल वेतन के 35% तक भत्ते शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – 10वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई