सरपंच पति और भाई पर जमीन हड़पने का आरोप, किसान से घर घुसकर…- भारत संपर्क




बिलासपुर | बिल्हा क्षेत्र के ग्राम गुमा में सरपंच पति और उसके भाई पर जमीन कब्जाने के लिए किसान से घर में घुसकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित किसान ने बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम गुमा निवासी नेतमन गेंदले ने अपने आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत गुमा के सरपंच जितेंद्र गेंदले और उसका भाई जैनेन्द्र राजनीतिक प्रभाव और पद का दुरुपयोग कर उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। किसान के अनुसार, 15 जुलाई की रात को सरपंच ने गांव के कुछ असामाजिक तत्वों और महिलाओं को पंचायत भवन में इकट्ठा किया, उन्हें शराब पिलाई और उसके बाद उनके घर भेजकर उपद्रव कराया।
रात करीब 8 बजे आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें डराया गया कि अगर शिकायत की, तो महिलाओं से छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा।
नेतमन ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि का बंटवारा 1975-76 में हो चुका है और सभी पक्ष अपनी-अपनी जमीन पर काबिज हैं। लेकिन अब जमीन की कीमत बढ़ने के बाद से सरपंच लगातार झूठे स्थगन आदेश लगवाकर और पटवारी पर दबाव बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। किसान ने प्रशासन से सुरक्षा और जमीन की रक्षा की मांग की है।
Post Views: 4