ग्राम पंचायत दवना के ग्रामीणों के लिए सरपंच ने कराया मां…- भारत संपर्क

0
ग्राम पंचायत दवना के ग्रामीणों के लिए सरपंच ने कराया मां…- भारत संपर्क

आशिक खान

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद स्थित ग्राम पंचायत दवना के ग्रामीणों कों अमर कंटक नर्मदा तीर्थ यात्रा के दर्शन कराने पंचायत के सरपंच श्रीमती मन बसिया देवी और उनके पति अमर सिंह के नेतृत्व मे मंगलवार कों नर्मदा अमर कंटक तीर्थ यात्रा पर लेकर पहुँचे हैँ,
सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया की उन्होंने चुनाव उपरान्त बुजुर्गो और गांव मे निवासरत इच्छुक महिला पुरुषो कों तीर्थ यात्रा पर ले जाने की घोषणा किया था, जिस पर गांव के लोगों ने तीर्थ यात्रा पर जाने की बात कही थी, वहीं वह समय और दिन आया और लगभग तीस महिला पुरुषो कों लेकर नर्मदा मंदिर सहित अमर कंटक का दर्शन करने गांव के ग्रामीण एक साथ पहुँचे दर्शन कर मत्था टेका और अपने ईष्ट देवता से अपनी सुख समृद्धि की कामना किया हैं,

इस यात्रा से ग्रामीण महिलाओं पुरुषो और बुजुर्गो मे खाशा उत्साह देखा गया,
उनके रहने खाने पीने की उत्तम व्यवस्था भी सरपंच द्वारा कराया गया हैँ, जिससे गांव और जनपद सहित जिले के लोगों ने सरपंच के लिए आभार व्यक्त किया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य — भारत संपर्क| स्मार्टफोन में दिखें ये साइन तो हो जाएं सावधान, अकाउंट खाली होने से पहले करें ये… – भारत संपर्क| डिलीवरी एजेंटों से मारपीट और लूटपाट, चार आरोपी पर FIR दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क