ग्रामीणों संग सरपंच ने कर डाला बड़ा खेल, फर्जी जॉब कार्ड बना मनरेगा अकाउंट … – भारत संपर्क

0
ग्रामीणों संग सरपंच ने कर डाला बड़ा खेल, फर्जी जॉब कार्ड बना मनरेगा अकाउंट … – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश में मनरेगा में फर्जी जॉब के जरिए लाखों रूपये हड़पने का मामला सामने आया है. प्रदेश के भितरघात जिले में एक सरपंच ने अपने पति की मदद से फर्जी तरीके से मनरेगा के लाखों रुपये खातों में डलवा लिए. उन्होंने फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर शासन को चूना लगा दिया. मामले का खुलासा होने पर पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
लोकायुक्त में शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. आरोपी 12 साल तक फर्जी तरीके से पैसा निकालते रहे. आरोपियों ने विभाग का करीब 13 लाख रुपया फर्जी तरीके से निकाल लिया. खुलासा हुआ तो तत्कालीन 2 सचिव भी इस जुर्म में लिप्त पाए गए. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. आरोपियों पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
13 लाख रुपये निकाले, 3.5 लाख किए जमा
भितरवार जिले की ग्राम पंचायत धोवट की तत्कालीन सरपंच रहीं मुन्नीबाई ने अपने पति सुरेन्द्र रावत के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से गांव के ग्रामीणों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बना डाले. साल 2010 से 2022 तक करीब 12 साल तक उन्होंने मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड लगाकर पैसा निकालते रहे. उन्होंने अफसरों से बिना मूल्यांकन कराए एक बड़ी रकम निकाल ली. इसमें उनका साथ तत्कालीन सचिव राजेंद्र श्रीवास्तव और वर्तमान सचिव लाखन सिंह ने दिया. इस सभी पर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें

बनाए फर्जी जॉब कार्ड, मुकदमा हुआ दर्ज
ग्राम पंचाय सरपंच और उसके पति ने सचिवों की मदद से यह पूरा फर्जीवाड़ा को अनजाम दिया. उन्होंने फर्जी जॉब कार्ड और अन्य दस्तावेजों की मदद से करीब 13 लाख रुपयों को रकम निकाल ली. फर्जी जॉब कार्ड बनाने के मामले की शिकायत लोकायुक्त में की गई, जिस पर जांच के बाद मामले में फर्जी तरीके से धनराशि निकालने के लिए जॉब कार्ड बनाने की पुष्टि हुई. लोकायुक्त के आदेश पर सरपंच पति-पत्नी और दो सचिवों पर धारा 420, 467, 468, 13(1) 13 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क