पहलगाम की घटना के विरोध में बिलासपुर में सर्व हिंदू समाज ने…- भारत संपर्क




पहलगाम में 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर देश भर में गहरा आक्रोश है। इससे पहले भी कई बार यहां इस तरह के हमले हुए हैं लेकिन इस बार जिस तरह से हिंदुओं को छांटकर उन्हें गोली मारी गई, इसे लेकर देश भर में बहुत गुस्सा है। एक वर्ग भले ही अब भी भाईचारा, सौहार्द जैसे जुमले इस्तेमाल कर रहा हो लेकिन आम भारतीय और सनातनी इस घटना से गुस्से में है । कुछ लोग मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वही हिंदू समाज कड़ी और ठोस कार्यवाही की मांग कर रहा है। इसी मुद्दे पर सर्व हिंदू समाज ने शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली।

हालांकि प्रशासन से उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद भी बिना किसी नेता के ही स्वस्फूर्त सनातनी भारतीय नगर चौक में जुटे, जिन्होंने भारतीय नगर से लेकर सत्यम चौक तक आक्रोश रैली निकाली। पुलिस और जिला प्रशासन ने इस इलाके को संवेदनशील मानते हुए आक्रोश रैली की अनुमति नहीं दी थी लेकिन उनकी आशंका निराधार साबित हुई। यहां आक्रोश रैली को लेकर कोई विपरीत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई ।उल्टे स्थानीय मुसलमानों द्वारा इस आक्रोश रैली का समर्थन किया गया। कई अन्य स्थानों पर भी मुसलमानों द्वारा इस घटना की निंदा की गई जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अलावा मस्जिदे भी शामिल है।

आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली में शामिल सनातनी सत्यम चौक पहुंचे, जहां आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए इस बार पाकिस्तान के खिलाफ आरपार की कार्रवाई की मांग की गई। वही वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू होने की वजह से किसी के मारे जाने से अधिक निराशाजनक कोई बात हो ही नहीं सकती। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कश्मीर में स्थानीय समर्थन पर भी गुस्सा जाहिर किया गया। कहा गया की 370 हटाने के बाद जो सपने दिखाए गए थे वे निराधार साबित हुए । वही इस घटना में शामिल स्थानीय लोगों को सबक सीखने के लिए कश्मीर के बॉयकॉट की भी मांग की गई। पर्यटकों से कहा गया कि वे कश्मीर की बजाय भारत के अन्य हिस्सों में घूमने जाएं ताकि कश्मीर का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो जाए, तभी स्थानीय लोगों को सबक मिल पाएगा। इस आक्रोश रैली में महिलाएं भी शामिल रही।


Post Views: 2
