सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क

0
सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा स्थित सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष  आलोक पांडे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इससे पहले विद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके बाद गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। ध्वजारोहण के पश्चात छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

मुख्य अतिथि श्री पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी, प्रदेश मंत्री उत्कर्ष सिंह सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, प्रचार्या श्रीमती दीपिका मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सराफ, सचिव श्री अनुपम मिश्रा तथा सभी शिक्षकगण और छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP में महिलाओं की नौकरियों में भागीदारी 50% होगी, CM योगी ने किया ऐलान, जानें…| हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध- वित्त मंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क| स्वतंत्रता दिवस ड्राई डे पर जमकर हुई अवैध शराब की बिक्री, कई…- भारत संपर्क| शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक चालकों पर पुलिस के…- भारत संपर्क